बासुकिनाथ : अगहन पूर्णिमा पावन अवसर पर मंगलवार को बाबा फौजदारीनाथ का जलाभिषेक के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी. संभावित भीड़ को लेकर मंदिर प्रबंधन ने तैयारी पूरी कर ली है. मंदिर प्रभारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने बताया कि मंदिर का पट तीन बजे भोर में खुलेगा तथा सरकारी पूजा के बाद जलार्पण के लिए मंदिर का पट खोल दिया जायेगा.
पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं के जलार्पण करने की संभावना है. बाबा फौजदारीनाथ पर जल चढ़ाने के लिए सोमवार से ही शिवनगरी बासुकिनाथ में शिवभक्तों का पहुंचना शुरू हो गया है. ताकि वे मंदिर गर्भगृह का पट खुलते ही बाबा फौजदारीनाथ का सबसे पहले दर्शन-पूजन कर सके. पूर्णिमा के कारण बाबा मंदिर में स्थानीय व दूर-दराज गांवों से भी काफी भीड़ जुटेगी. हिंदु संस्कृति में पूर्णिमा एवं सरोवर स्नान का काफी महत्व है. मान्यता है कि पूर्णिमा को स्नान, दान, हवन, यज्ञ आदि करने से दस यज्ञों के बाराबर अक्षय फल की प्राप्ति होती है.