सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ विपक्ष के झारखंड बंद के दौरान शुक्रवार को जम कर हिंसा हुई. दुमका, बोकारो और जमशेदपुर में बंद समर्थकों ने कुल 11 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. रांची सहित राज्य के कई हिस्सों में वाहनों में तोड़-फाेड़ की गयी. बंद के दौरान कुछ हिस्सों में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बंद समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई. दुमका में बंद समर्थकों ने एसकेएमयू गेट के पास जमकर उत्पात मचाया. बरहेट में हटिया में लूटपाट की. तीर लगने से एक एसआइ घायल हो गया. यहां पुलिस ने भी फायरिंग की.
रांची/देवघर : सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ विपक्ष के झारखंड बंद के दौरान कई जगहों पर तोड़-फोड़ और आगजनी हुई. बंद समर्थकों ने राज्य भर में 11 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. दुमका में आठ वाहनों को फूंक दिया. जमशेदपुर में दो और बोकारो में एक गाड़ी जला दी. बंद के दौरान राज्य के कई इलाकों में बस, ट्रक सहित अन्य वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. अधिकतर जिलों में दुकानें बंद रही. रांची में कई जगहों पर बंद समर्थकों ने उत्पात मचाया. दर्जन भर से अधिक वाहनों के शीशे तोड़ डाले. राज्य भर में कुल 9563 लोग गिरफ्तार किये गये, जिन्हें शाम को छोड़ दिया गया.
संताल में बंद समर्थक हुए बेकाबू : दुमका में बंद समर्थकों ने एक बस समेत आठ गाड़ियों को आग के हवाले किया. वहीं बरहेट बाजार और हाट में बंद समर्थकों ने जमकर लूटपाट की. बंद समर्थकों को रोकने गयी पुलिस पर तीर चलायी. जिससे एक एएसआइ और एक जवान घायल हो गये. स्थिति बिगड़ता देख पुलिस ने छह राउंड फायरिंग की.
शाम को एकाएक उग्र हो गये बंद समर्थक : दुमका में दोपहर बाद उग्र बंद समर्थकों ने दुमका एसपी कॉलेज के सामने खड़ी बस व एक दर्जन से अधिक ट्रकों में आग लगा दी. आगजनी के दौरान एक टैंकर और एलपीजी लदे ट्रक भी फंसे थे. लेकिन किसी तरह आग पर काबू पाया गया. इससे बड़ी दुर्घटना टल गयी.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज : दुमका में बंद समर्थकों के उत्पात को रोकने के लिए लाठी चार्ज किया. पुलिस के बल प्रयोग के बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका. घटना की सूचना मिलते ही दुमका के डीसी राहुल सिन्हा, डीआइजी अखिलेश कुमार झा, एसपी प्रभात कुमार अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हैं. जबकि बरहेट में एसपी पी मुरुगन खुद पहुंच गये हैं और अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भेजा है.
बरहेट में पुलिस ने चलायी छह राउंड गोली : एसपीटी व सीएनटी एक्ट में संशोधन के विरोध में साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों से करीब एक हजार की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग पारंपरिक हथियार व ढोल-नगाड़े बजाते हुए बरहेट पहुंचे. यहां पर बंद समर्थकाें ने बाजार में लूटपाट किया. Â बाकी पेज 15 पर
पेज तीन, चार, छह व 10 भी देखें
दुमका में आठ वाहन फूंके…
इस दौरान कई दुकानदारों, राहगीरों व महिलाओं को भी अपना शिकार बनाया. घटना में करीब 3 लाख रुपये का सामान लूटकर लेकर चले गये. जानकारी मिलते ही बरहेट थाना पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उग्र भीड़ ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा. बंद समर्थकों ने पुलिस पर तीर चलायी. इस दौरान एएसआइ विद्या विनोद सिंह, एएसआइ पी हेंब्रम घायल हो गये. वहीं सिपाही दीजेंद्र सिंह को दाहिने कान के नीचे तीर लग गयी, जिससे वो भी बुरी तरह घायल हो गये. पुलिस पर लाठी व पत्थर से वार किया गया. बचाव में पुलिस ने छह राउंड हवाई फायरिंग की.
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी
जानकारी मिलते ही एसपी पी मुरूगन, एसडीओ मृत्युंजय वर्णवाल, डीएसपी बैजनाथ प्रसाद, बीडीओ राजीव कुमार, थाना प्रभारी राजेश टुडू सहित बरहरवा, रांगा, बोरियो आदि थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. एसपी पी मुरूगन ने बताया कि बरहेट क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. चौक-चैराहों पर पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. माहौल अब शांत है.
अन्य जिले में बंद का रहा असर
देवघर में बंद का आंशिक असर दिखा. यहां आम दिनों की तरह टेंपो आदि का परिचालन हुआ. जबकि दोपहर तक मुख्य बाजार की अधिकांश दुकानें बंद रही. सुबह से ही बंद समर्थकों ने घूम-घूमकर बंद कराया. देवघर-चकाई मुख्य मार्ग, टावर चौक सहित कई सड़कों को घंटों जाम किया. इस दौरान देवघर पुलिस चौकस रही. जाम करने वाले समर्थकों को तुरंत गिरफ्तार करके कैंप जेल में रखा.
जिससे ज्यादा असर नहीं हुआ. वहीं जामताड़ा, गोड्डा व पाकुड़ में भी बंद का असर रहा. देवघर में विधायक बादल, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, झामुमो नेता सुरेश साह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय, जदयू जिलाध्यक्ष सतीश दास व झाविमो सहित कई दलों नेता सड़क पर उतरे. वहीं जामताड़ा में विधायक इरफान अंसारी, गोड्डा में पू्र्व विधायक संजय प्रसाद यादव, पाकुड़ में अकिल अख्तर सहित अन्य समर्थकों ने बंद करवाया और गिरफ्तारी दी. बंद समर्थकों ने बोकारो के जरीडीह के पास एक वाहन में आग लगा दी.
रांची में भी उत्पात : रांची में सर्कुलर रोड, कचहरी रोड और मेन रोड में बंद समर्थकों ने जम कर उत्पात मचाया. कई वाहनों के साथ तोड़-फोड़ की. सड़कों पर टायर जला कर यातायात रोक दिया. मेन रोड में बंद समर्थकों को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. लाठी चार्ज करना पड़ा .
दुमका : आठ वाहन फूंके, दर्जनों वाहनों को किया क्षतिग्रस्त. एसपी कॉलेज के सैकड़ों छात्र हुए जमा, मचाया उत्पात, पुलिस ने किया लाठी चार्ज
साहिबगंज : बरहेट में बंद समर्थकों ने हाट में की लूटपाट, पुलिस पर चलाया तीर, एक एएसआइ घायल. विराेध में पुलिस ने चलायी छह राउंड फायरिंग
गोड्डा : ललमटिया में दियाजोरी के पास एमजीआर रेलवे लाइन को किया जाम. इसीएल की खदान से कोयला ढुलाई ठप.
पाकुड़ : बंद समर्थकों ने निकाला जुलूस, बंद कराया बाजार
जामताड़ा : बाजार रहा बंद, बंद समर्थकों ने निकाला जुलूस.
देवघर : मिलाजुला असर
रांची : मेन रोड, पिस्का मोड़, सर्कुलर रोड में वाहनों के साथ तोड़-फोड़. डिस्टलरी पुल के पास, तुपुदाना चौक, करमटोली चौक, खेलगांव चौक व चिरौंदी के पास सड़क पर लगायी आग. मेन रोड में आंसू गैस के गोले छोड़े गये, लाठीचार्ज गढ़वा : रांची जानेवाली गाड़ियां नहीं खुली. बिहार छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश जाने व आने वाले वाहन सामान्य रूप से चले.
गुमला : भरनो में तीन गाड़ियों में तोड़-फोड़. घंटों एनएच-43 व एनएच-78 जाम. बसिया व गुमला में बीच सड़क पर टायर जला कर जाम किया गया. एनएच 43 पर समर्थकों संग जाम कर रही पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
लोहरदगा : कुछ समय के लिए बाक्साइट ट्रकें नहीं चली. यात्री वाहनों का परिचालन नहीं हुआ.
कोडरमा : अन्नूपर्णा देवी के नेतृत्व में बंद समर्थकों ने रांची-पटना रोड 45 मिनट जाम रखा. डोमचांच में भी कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग एक घंटे जाम रहा.
चतरा : मगध, आम्रपाली व एनटीपीसी में कामकाज ठप रहा. कुछ घंटो तक वाहनों का परिचालन ठप रहा. इसके बाद स्थिति सामान्य हो गयी.
हजारीबाग : परेज, पुंडी, तापीन समेत कई कोलियरी में दोपहर 12 बजे तक खनन व ढुलाई का काम प्रभावित.
पलामू : लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. शहर में स्थिति सामान्य रही.
रामगढ़ : बरका सयाल में डिस्पैच ठप रहा. उरीमारी में 8000 टन कोयले की ढुलाई प्रभावित
सिमडेगा : दुकानें बंद रही. वाहनों का परिचालन ठप रहा. सिमडेगा-कुरडेग रोड सुबह से जाम
जमशेदपुर : टाटा-घाटशिला एनएच 33 पर पिपला पेट्रोल पंप के पास 10 चक्का ट्रक में आग लगायी. एनएच पर सुबह से इक्के-दुक्के वाहनों का ही परिचालन. सुंदरनगर-हाता मार्ग में कई वाहनाें के शीशे ताेड़. जादूगाेड़ा मार्ग में हाइवा में आग लगायी. टेल्काे प्लाजा के पास हंगामा. कई टेंपाे के शीशे ताेड़ दिये गये. बिष्टुपुर में पेट्राेल पंप में तोड़-फोड़
पश्चिमी सिंहभूम : आरबीआइ पटना से 25 लाख रुपये के सिक्के लेकर चक्रधरपुर आ रहे ट्रक पर पथराव किया. शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की दायीं आंख पर पत्थर लगी.
धनबाद : राजधानी एक्सप्रेस रोकने पहुंचे बंद समर्थकों को नहीं घुसने दिया गया स्टेशन. कोयला उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित
बोकारो : जरीडीह थाना क्षेत्र में एनएच 320 पर बाराडीह मोड़ के समीप बिस्कुट व चॉकलेट से लदे 407 वाहन को बंद समर्थकों ने फूंक दिया. इस दौरान चालक भी झुलस गया. उसे बीजीएच में भरती कराया गया है. बेरमो में कोयला व छाई की ट्रांसपोर्टिंग ठप रही. सीसीएल को करोड़ों का नुकसान हुआ.
गिरिडीह : सुबह 9.15 बजे गिरिडीह-मधुपुर सवारी गाड़ी के इंजन पर चढ़े समर्थक पटरी पर बैठ गये. गिरिडीह, बगोदर, धनवार, धनवार, गांडेय, चतरो, बेंगाबाद, गावां, तिसरी में सड़क जाम. कोयला उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित
गिरफ्तार होने वाले प्रमुख नेता
पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, विधायक अनिल मुुर्मू, विधायक इरफान अंसारी, विधायक रवींद्रनाथ महतो, विधायक बादल पत्रलेख, पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव, पूर्व विधायक अकिल अख्तर आदि
बंद के दौरान सरकारी या निजी संपत्ति को पहुंचाया नुकसान, तो पार्टी को करनी होगी भरपाई
आम लोगों को परेशानी न हो, मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी करें सुनिश्चित
जबरन दुकानों, कार्यालयों को बंद नहीं कराया जाये
बंद के दाैरान समर्थक हथियार लेकर नहीं चलें