बरहेट : फरक्का एनटीपीसी के सीआइएसएफ के जवानों शनिवार को बरहेट थाना क्षेत्र के भैरोधाम घुटु टोला के पांच महिलाओं व तीन पुरुष की जमकर पिटाई की. इससे सभी घायल हो गये व दो महिला की स्थिति गंभीर है. घायलों में सुशीला देवी, पुतुल देवी, रूबिया देवी, मुनी देवी, गंगोत्री देवी, श्यामसुंदर तुरी, गंगासागर तुरी, बीरादेव तुरी है. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में भरती कराया गया है. गांव के पास एमजीआर की मालगाड़ी के रुकते ही जवान गांव में घुसे और ग्रामीणों की पिटायी शुरू कर दी.
विधायक हेमलाल मुमरू ने कहा : आये दिन एनटीपीसी (फरक्का) की ओर से निर्देष आदिवासी व हरिजनों को प्रताड़ित किया जाता है. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. जवानों द्वारा मारपीट की घटना निंदनीय है. इसके विरोध में 11 फरवरी से एमजीआर रेलवे का चक्का जाम किया जायेगा.