नृत्य प्रस्तुत करते छात्र.
Advertisement
मसलिया के मॉडल स्कूल का प्रस्तुत नाटक राज्यस्तर के लिये चयनित
नृत्य प्रस्तुत करते छात्र. दुमका : माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने, उसे पोषित करने, शिक्षा में कला को बढ़ावा देने एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को एक साथ मंच पर लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय दो दिवसीय कला उत्सव-2016 का समापन +2 राजकीय कन्या […]
दुमका : माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने, उसे पोषित करने, शिक्षा में कला को बढ़ावा देने एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को एक साथ मंच पर लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय दो दिवसीय कला उत्सव-2016 का समापन +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका में हुआ. समापन से पूर्व नाट्यकला एवं दृश्य कला की प्रस्तुति हुई. नाट्यकला अंतर्गत +2 जिला स्कूल दुमका, +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका, +2 उच्च विद्यालय मसलिया, मॉडल विद्यालय मसलिया एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय दलदली के नाट्यदलों द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया.
निर्णायक मंडली के निर्णय के अनुसार मॉडल स्कूल मसलिया के प्रियंका नन्दी ग्रुप द्वारा बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ नामक नाटक का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया.वहीं, दृश्यकला प्रतियोगिता अंतर्गत +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा शालिया फरहत के शिल्प को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया. इस प्रतियोगिता में राजकीयकृत उच्च विद्यालय कड़हलबील, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका एवं +2 नेशनल उच्च विद्यालय के छात्रा-छात्राओं ने भाग लिया. निर्णायक मंडल के सदस्य में प्रो अंजुला मुर्मू, पंडित ललन जी महाराज, गौरकांत झा एवं नवीन ठाकुर उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन नीतु भारती द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन शिशिर कुमार घोष ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी प्राचार्य बाल्मिकी सिंह एवं कार्यक्रम प्रभारी मो इफ्तेखार की भूमिका अहम रही.
माध्यमिक स्तर के छात्रों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने का दो दिवसीय कला उत्सव संपन्न
राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा शालिया फरहत के शिल्प को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयन किया गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement