13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीस सूत्री कमेटी की बैठक में लिये गये कई निर्णय

विद्यालय विकास मद में उपलब्ध राशि के सदुपयोग का निर्देश स्वास्थ्य उपकेंद्र नियमित खोलने की बात कही रानीश्वर : प्रखंड के विकास भवन में गुरुवार को प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की बैठक उत्तम पाल की अध्यक्षता में हुई़ बीस सूत्री अध्यक्ष श्री पाल द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान बाबूगंज स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद पाये जाने की […]

विद्यालय विकास मद में उपलब्ध राशि के सदुपयोग का निर्देश

स्वास्थ्य उपकेंद्र नियमित खोलने की बात कही
रानीश्वर : प्रखंड के विकास भवन में गुरुवार को प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की बैठक उत्तम पाल की अध्यक्षता में हुई़ बीस सूत्री अध्यक्ष श्री पाल द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान बाबूगंज स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद पाये जाने की शिकायत पर विभाग ने सख्त कदम उठाने की बात कही है तथा सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र नियमित खोलने का निर्देश जारी किया है़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार दत्त ने बैठक में उक्त जानकारी दी. बैठक में जविप्र दुकानों में डबल राशन कार्ड से अनाज उठाव का मामला उठा़
श्री पाल ने उपस्थित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विपिन कुंडलेना से मामले की जांच कर सुधार करने का निर्देश दिया तथा प्रत्येक महीने विभिन्न कार्डधारियों का राशन दुकान बदल जाने के मामले को गंभीरता से लेने का आदेश दिया. लंबे समय से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन अधूरा पड़ा रहने का मामला भी उठा़ स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए प्रखंड स्तर पर बनाये गये परिवर्तन दल का नियमित निरीक्षण तथा स्कूलों को हर साल विद्यालय विकास मद में उपलब्ध कराये जाने वाली राशि के सदुपयोग करने का निर्देश भी दिया गया़ एमडीएम में बच्चों को मेनु आधारित भोजन देने की बात कही गयी.
बैठक में वन विभाग, सिंचाई विभाग, बिजली विभाग आदि विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे़ मुख्य रूप से प्रमुख अशोक किस्कू, बीस सूत्री कमटी के सदस्य शिवशंकर टुडू, सुभाष दास, गयासुद्दीन अंसारी, दिलीप दत्त, अल्पना घोष, गोपाल कृष्ण मंडल, बीएओ विश्वनाथ सिंह, महिला प्रसार पदाधिकारी सुपता दास आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें