10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकारीपाड़ा के प्रतापपुर में ग्रीड व सब स्टेशन बनेगा

प्रधानों की बैठक में जमीन की बंदोबस्ती पर चर्चा दुरुस्त होगी बिजली व्यवस्था, जमीन की हो रही तलाश, प्रधानों के साथ हुई बैठक शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा में आने वाले समय में 24 घंटे बिजली मिलने का सपना पूरा होने वाला है. शिकारीपाड़ा के प्रतापपुर में 132/33 केवी का पावर ग्रीड प्रस्तावित है, जबकि डाका में […]

प्रधानों की बैठक में जमीन की बंदोबस्ती पर चर्चा

दुरुस्त होगी बिजली व्यवस्था, जमीन की हो रही तलाश, प्रधानों के साथ हुई बैठक
शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा में आने वाले समय में 24 घंटे बिजली मिलने का सपना पूरा होने वाला है. शिकारीपाड़ा के प्रतापपुर में 132/33 केवी का पावर ग्रीड प्रस्तावित है, जबकि डाका में 33/11 केबी का पावर सब स्टेशन बनेगा. इन दोनों के स्थापित हो जाने से शिकारीपाड़ा ही नहीं रानीश्वर, काठीकुंड, गोपीकांदर में भी विद्युत संकट समाप्त हो जायेगा. विद्युत विभाग के ट्रांसमिशन प्रशाखा के कार्यपालक अभियंता कार्नेलियस मरांडी ने बताया कि शिकारीपाड़ा में बनने वाले पावर ग्रीड में 50-50 एमवीए के दो ट्रांसफाॅर्मर लगाये जाएंगे. इसकी क्षमता एक लाख 31 हजार वोल्ट की क्षमता होगी.
जिसे महारो पावर ग्रीड से जोड़ा जायेगा. इस पावर ग्रीड के बनने से पत्थर औद्योगिक क्षेत्र मे क्रशर प्लांट के साथ-साथ रेलवे को भी लाभ मिलेगा. अंचल परिसर में ग्राम प्रधानों की एक बैठक बीडीओ सह सीओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें ग्राम प्रधानों को श्री कुमार ने शिकारीपाड़ा या आसपास में पावर ग्रीड के लिए 10 एकड़ व डिग्री काॅलेज के लिए 6 एकड़ जमीन खास, प्रधानी जोत या दान देने के इच्छुक बंदोबस्ती जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही विद्युत तार चोरी की रोकथाम के लिए ग्रमीणों से मिलकर निगरानी रखने तथा इससे संबंधित सूचना को थाना प्रभारी व सीओ को देने का निर्देश दिया. मौके पर ग्राम प्रधान के जिला सचिव भीम सोरेन, मिहिर मंडल, भीम हांसदा, अर्जुन राय, आशोक मुरमू, गिरीश सोरेन आदि ग्राम प्रधान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें