आक्रोश . एआइसीटीइ से टेक्नो इंडिया के आवेदन को रद्द करने का विरोध
Advertisement
इंजीनियरिंग के छात्रों ने किया बवाल
आक्रोश . एआइसीटीइ से टेक्नो इंडिया के आवेदन को रद्द करने का विरोध दुमका : राजकीय अभियंत्रण महावद्यिालय दुमका के छात्रों ने सोमवार को जमकर बवाल काटा. ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन एआइसीटीइ से टेक्नो इंडिया के आवेदन को रद्द करने की सूचना पर क्षुब्ध थे. छात्रों ने इस बाबत प्राचार्य डॉ संजीत कुमार […]
दुमका : राजकीय अभियंत्रण महावद्यिालय दुमका के छात्रों ने सोमवार को जमकर बवाल काटा. ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन एआइसीटीइ से टेक्नो इंडिया के आवेदन को रद्द करने की सूचना पर क्षुब्ध थे. छात्रों ने इस बाबत प्राचार्य डॉ संजीत कुमार सिन्हा का घेराव किया. उन्होंने भवष्यि में नाम परिवर्तन टेक्नो इंडिया से गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज हो जाने का आश्वासन दिया. लेकिन छात्र लिखित आश्वासन एवं टेक्नो इंडिया के डायरेक्टर से बात करवाने की मांग पर अड़े रहे. छात्रों में कालेज के नाम को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
छात्रों ने टेक्नो इंडिया पर फर्जीवाड़ा कर बेवसाइट पर गवर्नमेंट इंजीनियरिंग होने की बात कही. राज्य में टेक्नो इंडिया द्वारा पीपीपी मोड़ चार इंजीनियरिंग कालेज संचालित की जा रही है, जिनमें दुमका एक है. एआइसीटी की जारी सूची में टेक्नो इंडिया के नाम से यह संस्थान अंकित है. बाद में टेक्नो इंडिया द्वारा कालेजों के नाम परिवर्तन को लेकर अरजी दी गयी, जिसे एआईसीटी द्वारा खारिज कर दिया गया था.
दस्तावेजों की कमी से मामला विचाराधीन
प्राचार्य डॉ संजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि नाम में संशोधन को लेकर वर्ष 2014 में एआइसीटीइ को आवेदन दिया गया था. जेइसी रांची से मान्यता मिल चुकी है. कुछ दस्तावेजों में कमी रह जाने के कारण आवेदन विचाराधीन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement