दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को 11 बजे हेलीकॉप्टर से दुमका आयेंगे. इस तीन दिवसीय दौरे के क्रम में स्थानीय सांसद शिबू सोरेन के हाथों 77 करोड़ रुपये की ग्रामीण पेयजलापूर्ति की पांच योजनाओं की आधारशिला रखी जायेगी, जबकि पीपीपी मोड़ पर संचालित होने वाले राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.
अभियंत्रण महाविद्यालय के उद्घाटन के साथ-साथ मुख्यमंत्री राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय चाईबासा व रामगढ़ तथा पॉलिटेकनिक संस्थान सिल्ली का ऑनलाइन उद्घाटन भी करेंगे. मुख्यमंत्री 25 जनवरी को ही रांची लौट जायेंगे.