19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट से बिजली मिस्त्री की मौत

पोल पर बिजली ठीक करने के दौरान आया चपेट में जाम हटाने के दौरान सीओ को करना पड़ा ग्रामीणों के विरोध का सामना जिप सदस्य मनोहर बेठा को ग्रामीणों ने खदेड़ कर भगाया 25 हजार रुपये मिले नकद व डेढ़ लाख दिलवाने के आश्वासन बाद हटा जाम सरैयाहाट : सरैयाहाट में शुक्रवार को एक बिजली […]

पोल पर बिजली ठीक करने के दौरान आया चपेट में
जाम हटाने के दौरान सीओ को करना पड़ा ग्रामीणों के विरोध का सामना
जिप सदस्य मनोहर बेठा को ग्रामीणों ने खदेड़ कर भगाया
25 हजार रुपये मिले नकद व डेढ़ लाख दिलवाने के आश्वासन बाद हटा जाम
सरैयाहाट : सरैयाहाट में शुक्रवार को एक बिजली मिस्त्री की मौत करंट लगने से हो गयी. घटना थाना अंतर्गत कोठिया गांव के समीप की है. जहां एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री पोल पर चढ़ कर काम करने के दौरान करंट की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने देवघर-हंसडीहा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना में मरे उक्त मिस्त्री की पहचान 26 वर्षीय बजरंगी शर्मा के रूप में हुई है.
मृतक कोरदाहा पंचायत के लोहमडवा गांव का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात आंधी तूफान से कई गांवों में बिजली तार गिर गया था और बिजली आपूर्ति ठप हो गयी थी. जिसे ठीक करने के लिए प्राइवेट मिस्त्री बजरंगी ने सामान लेकर कोठिया के समीप एक पोल पर चढ़ था. इसके पहले सरैयाहाट बिजली उपकेंद्र से संपर्क कर लाइन शट डाउन भी लिया था.
लेकिन तार ठीक करने के क्रम में ही बिजली संचालित हो गयी और थोड़ी देर तक बजरंगी खंभा पर ही लटक कर रह गया और उसकी मौत हो गयी. सड़क जाम की सूचना पाकर जाम हटाने डीएसपी अशोक कुमार सिंह, इंसपेक्टर, सरैयाहाट, जरमुंडी, हंसडीहा, तलझारी थाना प्रभारी सहित ब्रज वाहन व काफी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन जाम हटाने के कोशिश के दौरान सीओ जेजे लकड़ा को ग्रामीणों के कोप भाजक बनना पड़ा. साथ ही जिप सदस्य मनोहर बैठा को ग्रामीणों ने खदेड़ कर भगा दिया.
इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. हालांकि गर्मी के कारण यात्री वाहनों में सवार यात्रियों को काफी परेशानी हुई. काफी समझाने बुझाने के करीब 6 घंटा बाद पुलिस व अंचलाधिकारी ने पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये नकद, अपनी ओर से 5 हजार नकद व डेढ़ लाख दिलवाने का आश्वासन दिया. तब जाकर जाम हटाया गया. मौके पर जिप सदस्य रानी देवी, मनोहर बैठा, पुरूषोत्तम सिंह, सुबोध यादव, अशोक शर्मा, अरूण मंडल, प्रभुदयाल शर्मा, परमानंद शर्मा, जुगदेव यादव, अशोक मंडल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें