जायजा. विवि की टीम ने किया भवन का निरीक्षण, लिये कई फैसले
Advertisement
संताल अकादमी के बहुरेंगे दिन
जायजा. विवि की टीम ने किया भवन का निरीक्षण, लिये कई फैसले संताली लैंग्वेज लैब, म्यूजियम और क्राॅन्फ्रेंस हाॅल बनेंगे चार पदाधिकारियों के चैंबर होंगे विकसित खिड़की-दरवाजे समेत भवन का होगा रंग-रोगन दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के पुराने कैंपस के दिन बहुरेंगे. यह भवन संताल अकादमी की मिल्कियत थी. अब यह भवन पूरी […]
संताली लैंग्वेज लैब, म्यूजियम और क्राॅन्फ्रेंस हाॅल बनेंगे
चार पदाधिकारियों के चैंबर होंगे विकसित
खिड़की-दरवाजे समेत भवन का होगा रंग-रोगन
दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के पुराने कैंपस के दिन बहुरेंगे. यह भवन संताल अकादमी की मिल्कियत थी. अब यह भवन पूरी तरह से खाली हो गया है. संताल अकादमी को व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिये हैं. इस भवन का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. संताली लैंग्वेज लैब, म्यूजियम और क्राॅन्फ्रेंस हाॅल तैयार किये जायेंगे. चार पदाधिकारियों का चैंबर विभागाध्यक्षों के पुराने कक्ष को विकसित कर तैयार किया जायेगा.
भवन के खिड़की-दरवाजे दुरुस्त किये जायेंगे. रंग-रोगन भी करवाया जायेगा. 30 जून को हूल दिवस तक इसे तैयार कराने की भी योजना है.
गुरुवार को विवि की एक टीम ने इसे लेकर निरीक्षण भी किया. टीम में महाविद्यालय निरीक्षक डॉ गौरव गांगुली, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोदिनी हांसदा, सीसीडीसी डॉ एचके मिश्रा, विकास पदाधिकारी डॉ सुजीत सोरेन, डॉ शर्मिला सोरेन एसकेएमयू के अभियंता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement