शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा में एकतरफा प्रेम तथा जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेज दिया है. इससे पहले घायल आरोपी ढेना हांसदा का मोहुलपाहाड़ी मसीही अस्पताल में इलाज कराया गया. कांड संख्या 45 के अभियुक्त आसनबनी गांव के ढेना हांसदा को पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में दुमका जेल भेज दिया.
उल्लेखनीय है कि घर जमाई नहीं बनाने को लेकर आसनबनी गांव के लापांग टोला निवासी अविनाश टुडू 17 अप्रैल की रात अपने तीन साथी ढेना हांसदा, मिसिल हांसदा और टुगुम हांसदा के साथ हासापाथर की एक युवती मुनु मुरमू के घर घुस गया था. इस दौरान उनलोगों ने उसपर हमला भी किया था.
जिसमें युवती के मां आस्तो हेंब्रम घायल हो गयी थी. तब युवती ने भी पलटवार किया, जिससे हमलावर ढेना हांसदा भी घायल हो गया था. जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को मोहुलपाहाड़ी मसीही अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया था.