दुमका : शहर के पोखरा चौक के पास गुरुवार की दोपहर एक ट्रैक्टर ट्रेलर धक्के से दूधमुंही बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाद भाग रहे चालक को लोगों ने पकड़ कर नगर थाना पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में लेकर थाना ले गई. कानूपाड़ा निवासी राजकुमार साह अपने एक वर्षीय बच्ची सोनाली कुमारी को इलाज के लिए शिवपहाड़ चौक के समीप एक निजी क्लीनिक में इलाज करवाने गया था.
डाॅक्टर को दिखाने के बाद वह बच्ची को गोद में लेकर बड़ा बांध तालाब के बगल से पोखरा चौक होते हुए पैदल अपने घर वापस लौट रहा था. पोखरा चौक के समीप काठीकुंड की ओर जा रहा टैक्टर के ट्रेलर के हिस्से से राजकुमार साह को ठोकर लग गयी. जिससे बच्ची पिता के गोद से गिर पड़ी और बच्ची का सिर फट गया.
आनन-फानन में बच्ची को पास में स्थित सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया जहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना के बाद चालक नजमुल अली ने भागने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया. चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.