दुमका : राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 19 फरवरी से आरंभ होने वाला है. इस मेले के बाबत अनुमंडल पदाधिकारी सह सचिव जीशान कमर ने मंगलवार को हिजला मेला स्थल का निरीक्षण किया. क्रम में क्षेत्रीय उप निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अजय नाथ झा भी उपस्थित थे.
निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए आवेदन अनुमंडल कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. एसडीओ ने कहा कि जहां-तहां दुकान न लगाएं. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र एवं सड़क के दोनों किनारे मोरम डाल कर गड्ढे को भर दिया जाय. साथ ही मेला क्षेत्र में लगने वाले विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी पंडाल को अविलंब तैयार करने का भी निर्देश दिया.