दुमका कोर्ट : मुख्यमंत्री ने दुमका के अधिवक्ताओं द्वारा की गई शिकायत पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. अधिवक्ताओं द्वारा संताल परगना आयुक्त के विरुद्ध मुख्यमंत्री को भेजे गये आवेदन पर समुचित कार्रवाई करने का आदेश मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव मनोहर मरांडी ने जारी की है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग झारखंड रांची को अधिवक्ताओं के आवेदन पत्र में वर्णित तथ्य के आलोक में नियमानुसार समुचित कार्रवाई करने तथा
इसके बाद आवेदक सहित मुख्यमंत्री सचिवालय को कृत कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है. 29 नवंबर 2015 को 67 अधिवक्ताओं ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन मुख्यमंत्री को भेजकर अवगत कराया था कि वर्त्तमान आयुक्त एनके मिश्र का पैतृक आवास दुमका जामा थाना अंतर्गत आसनजोर में है तथा आयुक्त के न्यायालय में उनके संबंधियों व मित्र के जमीन संबंधी वाद लंबित हैं. जिसे प्रभावी होने की प्रबल संभावना है. साथ ही उनका कहना है कि