सरैयाहाट : सरैयाहाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में बाधा बने अतिक्रमण को शनिवार को हटाया गया. बीडीओ सुलेमान मुंडरी व थाना प्रभारी रामनरेश राम के नेतृत्व में बुलडोजर चलाया गया. जानकारी के मुताबिक उक्त स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमें चहारदीवारी दी जानी है.
जिस जगह पर चहारदीवारी बननी है उस जगह का कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था. इसे हटाने के लिए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की नोटिस भी दी. लेकिन समय पर अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण उसे प्रशासन ने शनिवार को हटा दिया.