रानीश्वर : वृंदावनी पंचायत के भिटरा गांव में अज्ञात बीमारी से दो लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों का नाम सुनीलाल मुमरू व सनत मुमरू है. मिली जानकारी के अनुसार दो अन्य ग्रामीणों के साथ बंगाल धान काटनी का काम करने गया था. वहां से बीमारी की हालत में अपना घर लौटा.
शुक्रवार की शाम नाक व मुंह से खून निकलने के बाद दोनों की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक और आदमी भी बीमार है. ग्रामीणों के अनुसार समय पर दोनों का इलाज होता, तो दोनों की जान बच सकती थी. यहां के स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मी क्षेत्र में नहीं रहने से सरकारी स्तर से उन्हें दवा भी नहीं मिल पाया.