दुमका कोर्ट : अधिवक्ता संघ के चुनाव का परिणाम घोषित किये जाने के बाद परिवर्तन की लहर देखने को मिली. अध्यक्ष पद पर विजय कुमार सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी सत्यनारायण भगत को 143 मतों से पराजित किया, वहीं महासचिव पद पर कांटे की टक्कर रही.
जिसमें राघवेन्द्र नाथ पांडेय ने अपने प्रतिद्वन्दी सुबोध चंद्र मंडल को 14 मतों से हराकर विजयी रहे. संबोध चंद्र मंडल ने लगातार अधिवक्ता संघ के चुनाव में पांच बार जीत दर्ज की थी. सचिव पद पर 32 मत पाकर अमर मंडल तीसरे स्थान पर रहे तथा भवेश कुमार सात मत पाकर चौथे स्थान पर रहे. उपाध्यक्ष पद पर राजकिशोर प्रसाद निर्विरोध चुने गये.
पर्वेक्षक और मजिस्ट्रेट की देखरेख में हुई मतगणना
अधिवक्ता संघ के चुनाव में पड़े वोटों की गिनती बार काउंसिल के सचिव राजेश पांडे, पवेक्षक बार काउसिंल के सदस्य एलपी सिंह एवं एसएन राय और मजिस्ट्रेट संजय कुमार मंडल की देखरेख में मतगणना का कार्य सम्पन्न हुआ. मतगणना के तीन टेबुल बनाये गये थे.
पहले टेबुल पर निर्वाची पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार गोराई ने अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद का मतगणना किया, वहीं दूसरे टेबुल पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी मो राजा ने, सहायक कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव तथा तीसरे टेबुल पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी अनिता सिन्हा ने कार्यकारिणी पद के लिाए मतगणना किया. मतगणना का कार्य 11 बजे से शुरू हुआ और 3 बजे समाप्त कर परिणाम घोषित कर दिया गया.