गणेश पड़ोसियों के खेतों को भी कर रहे हरा-भरा मनरेगा कूप बनने के बाद सूखे खेतों में आयी जान बैंगन, टमाटर, आलू, कद्दू आदि की खेती से कर रहे अच्छी-खासी कमाई पड़ोसियों को भी खेती के लिए कर रहे प्रेरितप्रतिनिधि, रानीश्वररानीश्वर के गणेश मंडल ने अपने साथ-साथ पड़ोसियों के खेतों को भी सींच कर हरा भरा बना दिया है. दरअसल मनरेगा योजना से सुखजोड़ा पंचायत के स्कूल टोला निवासी गणेश मंडल ने एक सिंचाई कूप का निर्माण कराया है. उसी कूप से पटवन कर गणेश ने अपने खेतों में हरियाली लायी ही है और अपने पड़ोसी किसानों को भी पटवन का लाभ दिलाकर अच्छी मिशाल पेश कर रहे हैं. वर्ष 2014 में उन्हें मनरेगा से एक सिंचाई कूप का आवंटन हुआ है. सिंचाई कूप के आसपास गणेश मंडल व दूसरे के खेत हैं. उस कूप के सहारे गणेश ने बैंगन, टमाटर, आलू, कद्दू आदि की खेती की है और अच्छी खासी कमाई भी कर रहा है़ साथ ही उसने पड़ोसियों को भी खेती करने के लिए प्रेरित कर, कूप से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. गणेश ने बताया कि कूप के बनने के पहले बरसात के पानी के भरोसे खेती में साल में एक ही बार खेती हो पाती थी़ लेकिन कूप के बनने के बाद साल में दो से तीन बार खेती हो रही है और इससे अच्छी कमाई भी कर पा रहे हैं. गणेश ने बताया कि सुखजोड़ा में नहर भी है लेकिन दो दशक से पानी नहीं मिल पाता है. ‘ अभी मैं कूप के सहयोग से अच्छी खेती कर पा रहा हूं और उम्मीद है आगे भी यह काम और अच्छे से चलेगा. क्योंकि परिवार वाले भी सहयोग करते हैं, तो काम आसन हो जाता है. अन्य किसानों की भी खेत हरे भरें हो गये हैं, बहुत अच्छा लगता है.’गणेश मंडल, किसान……………………………………फोटो 8 रानीश्वर 5 व 6 5. लहलहाते बैंगन की खेत में गणेश व उसका परिवार.6. गणेश मंडल………………………………….
BREAKING NEWS
???? ????????? ?? ????? ?? ?? ?? ??? ???-???
गणेश पड़ोसियों के खेतों को भी कर रहे हरा-भरा मनरेगा कूप बनने के बाद सूखे खेतों में आयी जान बैंगन, टमाटर, आलू, कद्दू आदि की खेती से कर रहे अच्छी-खासी कमाई पड़ोसियों को भी खेती के लिए कर रहे प्रेरितप्रतिनिधि, रानीश्वररानीश्वर के गणेश मंडल ने अपने साथ-साथ पड़ोसियों के खेतों को भी सींच कर हरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement