23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीयता के आधार पर हो शिक्षकों का चयन

– स्थानीयता बचाओ संघर्ष समिति ने किया एलान – मांग पूरी नहीं हुई तो 21 को डीएसई कार्यालय में जड़ेगे ताला दुमका : स्थानीयता बचाओ संघर्ष समिति ने प्रारंभिक कक्षाओं के लिए होने वाली शिक्षक नियुक्ति में 1932 के खतियानी रैयतों के वंशजों को ही स्थानीयता के आधार पर चयन करने की मांग की है. […]

– स्थानीयता बचाओ संघर्ष समिति ने किया एलान

– मांग पूरी नहीं हुई तो 21 को डीएसई कार्यालय में जड़ेगे ताला

दुमका : स्थानीयता बचाओ संघर्ष समिति ने प्रारंभिक कक्षाओं के लिए होने वाली शिक्षक नियुक्ति में 1932 के खतियानी रैयतों के वंशजों को ही स्थानीयता के आधार पर चयन करने की मांग की है.

समिति के सदस्यों ने इस मुद्दे पर रविवार को एसपी कॉलेज प्रांगण में हरिलाल टुडू की अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में 18 नवंबर को उपायुक्त को ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराने का प्रस्ताव पारित किया गया.

श्री टुडू ने कहा कि अगर इस मांग को पूरा नहीं किया गया, तो 21 नवंबर को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में तालाबंदी कर दी जायेगी. उसके बाद भी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा.

बैठक में सागेन मुमरू, भीम प्रसाद मंडल, सुनील कुमार हेंब्रम, सूरजकांत मंडल, रामप्रित रजक, डॉ श्रीलाल किस्कू, तोबियस मुमरू, अभय हांसदा, श्यामदेव हेंब्रम, राकेश कुमार मरांडी, चंचल कुमार सिंह, पंचानन वैद्य, नोवेल हांसदा, मार्शल टुडू, अमृतलाल हांसदा, सिदोर हांसदा, प्रियरंजन मुमरू, अब्राहम मुमरू, ओलेस हांसदा, महेंद्र मंडल, लखन हांसदा, राजेंद्र किस्कू, अशोक मुमरू, भुवनेश्वर बास्की, परिमल सोरेन, रविकांत मरांडी, जॉन मुमरू, मनोज मोहली आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें