कैम्पस// हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं खुल पाया एसकेएमयू का ताला फोटो संख्या 12 संवाददाता, दुमकाउच्च न्यायालय के दिशा-निर्देश के बाद भी दुमका के दिग्घी स्थित सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय का ताला नहीं खुलवाया जा सका है. शुक्रवार को प्रतिकुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा सहित तमाम पदाधिकारी दिग्घी कैंपस पहुंचे हुए थे. उन्हें उम्मीद थी कि उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश के बाद शायद जिला प्रशासन ताला खुलवाने को लेकर हस्तक्षेप करेगा, पर ऐसा हो न पाया. जिला प्रशासन के सारे अधिकारी द्वितीय चरण में होने वाले शनिवार के मतदान को लेकर मतदान सामग्री वितरण व मतदानकर्मियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना करने में व्यस्त थे. बता दें कि झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एस चंद्रशेखर की अदालत ने बीएड कॉलेज के सत्र 2014-15 के संबंधन को लेकर दायर की गयी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए इस तालाबंदी को खत्म करवाते हुए ताला खुलवाने का आदेश जिले के डीसी एवं एसपी को दिया था. इन्हें कहा गया कि वे विवि प्रशासन को सहयोग करे, ताकि वह कार्यालय का संचालन कर सके. उच्च न्यायालय में यह मामला मधुस्थली इंस्टीच्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन से जुड़ा हुआ था, जिसमें विवि प्रशासन की ओर से कहा गया था कि छह नवंबर से लगातार जारी तालाबंदी के कारण उनके द्वारा जवाब दाखिल नहीं किया जा सका है. विवि ने प्रशासन से ताला खुलवाने का आग्रह किया है……………….‘‘हमलोगों ने अपनी मांगे विवि प्रशासन के समक्ष रखी थी, पर उसे कोई सुन नहीं रहा. पदाधिकारी हमारी सुनते, तो ऐसी नौबत नहीं आती. हमने मजबूर होकर तालाबंदी की है’’श्यामदेव हेंब्रम, छात्र संयोजक मंडली……………….‘‘तालाबंदी के आंदोलन से समस्या का समाधान नहीं निकल सकता है. समाधान बातचीत से संभव है. ऐसे आंदोलन से छात्रों का हित प्रभावित हो रहा है. विवि प्रशासन को भी मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए. ’’शहरोज शेख, एनएसयूआई………………‘‘तालाबंदी समाप्त कराने की दिशा में शासन-प्रशासन को पहल करनी चाहिए तथा ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए कि तालाबंदी जैसा आंदोलन न हो, जिससे छात्र का ही अहित होता है. बार-बार तालाबंदी के आंदोलन से इस विवि की भी छवि खराब हो रही है’’दुर्गेश कुमार, एबीवीपी
BREAKING NEWS
??????// ??? ????? ?? ???? ?? ??? ?? ???? ??? ???? ???????? ?? ????
कैम्पस// हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं खुल पाया एसकेएमयू का ताला फोटो संख्या 12 संवाददाता, दुमकाउच्च न्यायालय के दिशा-निर्देश के बाद भी दुमका के दिग्घी स्थित सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय का ताला नहीं खुलवाया जा सका है. शुक्रवार को प्रतिकुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा सहित तमाम पदाधिकारी दिग्घी कैंपस पहुंचे हुए थे. उन्हें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement