10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ?????// ????, ???? ? ???????? ?? ???????????? ?? ????? ??? ?? ????

बिहार चुनाव// राजद, जदयू व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्नजगह-जगह आतिशबाजी, उड़ाये अबीर-गुलाल, बांटी मिठाइयां संवाददाता, दुमकाबिहार विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन को मिली एतिहासिक जीत से दुमका में इस गंठबंधन के घटक दल राजद, जदयू व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. दीपावली से पूर्व इन दलों […]

बिहार चुनाव// राजद, जदयू व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्नजगह-जगह आतिशबाजी, उड़ाये अबीर-गुलाल, बांटी मिठाइयां संवाददाता, दुमकाबिहार विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन को मिली एतिहासिक जीत से दुमका में इस गंठबंधन के घटक दल राजद, जदयू व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. दीपावली से पूर्व इन दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने एक साथ दीपावली-होली मनायी. टीन बाजार सहित अन्य स्थानों में काफी देर तक अबीर गुलाल के साथ इन लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी तथा आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया. हर चौक चौराहों पर इन दलों द्वारा मिठाईयां बांटी गयी. इस दौरान राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र यादव, जदयू जिलाध्यक्ष रंजीत जायसवाल, कांग्रेस के जिला महासचिव सह वार्ड पार्षद महेश राम चंद्रवंशी, अरबी खातून, युवा नेता संजीत कुमार सिंह, चंद्रशेखर यादव, राजद के प्रवीर कुमार वर्मा, मो असलम परवेज, गौरव मिश्र, प्रदीप मंडल, मो महमूद, लक्ष्मण पासवान, राधा हरिजन, जीतेश कुमार दास, सुबोध यादव, जुलकर अंसारी, हरि मंडल, मो अफरोज, कांग्रेस के शहरोज शेख, जयप्रकाश शर्मा, युगल किशोर सिंह, संतोष सिंह जदयू के सुनील बेसरा, अजुरुन पुजहर, कालो मंडल, बिहारी लाल साह, प्रमोद राउत, बबलू कुमार सिंह, हैदर अली, मीना मुमरू, अवधेश नाथ शरण, पवन साह, सत्यप्रकाश आनंद आदि मौजूद थे……………….फोटो8 दुमका 10/11/12………………जामा में कांग्रेसियों ने किया खुशी का इजहारदुमका: जामा में प्रखंड कांग्रेस कमिटि ने बिहार में विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन को मिली शानदार जीत पर खुशी का इजहार किया है. रविवार को दोपहर बाद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार साह की अगुवाई में खुशी का इजहार करते हुए जामा चौक पर मिठाइयां बांटी. श्री साह ने कहा कि भाजपा के झूठे वायदे की कलई उतरने लगी है. बिहार की जनता ने महागंठबंधन को प्रचंड बहुमत देकर साबित कर दिया है कि वह भाजपा को नकार रही हैं. श्री साह के अलावा अल्य कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी को बधाई संदेश भी भेजा. खुशी का इजहार करने वालों में रामजीवन राउत, गुड्डू मरीक, राजेंद्र कुमार, प्रभावती देवी, संगीता सोरेन, देवान मरांडीख् प्रमोद बघौत आदि शामिल हैं……………..किसने क्या कहा जिस तरीके से भाजपा अहंकार में डूबी हुई थी, बिहार की जनता ने उन्हें करारी शिकस्त दी है. भाजपा को बिहार की जनता ने सिरे से खारिज किया है. केंद्र की नीतियों और महंगाई पर भी विरोध करते हुए वहां के लोगों ने मत डालकर अपना विरोध जताया है.’’नलिन सोरेन, झामुमो विधायक…………………भाजपा ने जिस तरह से केंद्र की सत्ता में आने के पहले और फिर बाद में एक के बाद एक झूठे वायदे किये थे. उसी बड़बोलेपन का अंजाम उसे भुगतना पड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा आगे कर चुनाव लड़नेवाली भाजपा की करारी हार हुई है.’’विजय कुमार सिंह, केंद्रीय महासचिव, झामुमो………………..राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लालटेन से मोदी के वादे को ढूंढ-ढूंढ कर जनता को यह दिखाया कि वादे धरती पर कहीं नहीं है. बिहार की जनता ने तीर चुभोकर मोदी के हवा हवाई विकास की हवा निकाल दी है.’’अमरेंद्र यादव, राजद जिलाध्यक्ष…………………बिहार में महागंठबंधन की जीत ने साबित कर दिया है कि भाजपा को केंद्र तक पहुंचाने के बाद देश के विभिन्न राज्यों की जनता पछता रही है. यही वजह है कि दिल्ली की तरह बिहार में भी हर तरह की ताकत झोंके जाने के बाद भाजपा की करारी हार हुई है’’पिंटू अग्रवाल, केंद्रीय समिति सदस्य, जेवीएम…………………इससे बिहार में महागंठबंधन की ताकत बढ़ी है. परिणाम ने साबित किया है कि झूठे वादे और छलावे से जनता को ज्यादा दिनों तक दिग्भ्रमित नहीं किया जा सकता. बिहार के चुनाव परिणाम का असर पूरे देश की राजनीति पर पड़ेगा, जो मोदी के लिए घातक होगा’’श्यामल किशोर सिंह, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस…………………बिहार की जनता ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर विश्वास जताया है. इतनी बड़ी जीत से महागंठबंधन बिहार में बेहतर ढंग से काम करने और बिहार को नये तरीके से गढ़ने में कामयाब होगी. यह परिणाम बिहार में सुशासन को और मजबूती प्रदान करेगा’’रंजीत जायसवाल, जिलाध्यक्ष, जदयू………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें