जश्न:::: भाजपा के लिये ये काला दिन : इरफान अंसारीफोटो: 08 जाम 05 विधायक डा इरफान अंसारी, 06 नाला विधायक रविंद्रनाथ महतो, 07 कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रभु मंडलनगर प्रतिनिधि, जामताड़ा कांग्रेस विधायक डाॅ इरफान अंसारी ने बिहार चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने भाजपा को नकार दिया है. इस बात से साफ जाहिर होता है कि भाजपा की राजनीति अब नहीं चलने वाली है. भाजपा के लिये ये काला दिन है. आरएसएस और भाजपा ने बिहार की जनता को बांटने का काम किया था. जिसका जवाब उन्हें मिला है. वहीं उन्होंने कहा की भाजपा ने बिहारियों का अपमान किया था. जिसके कारण आज उसे ऐसे दिन देखने को मिला है.मोदी की चाय बिहार के बाबूसाहब पी गये : रविद्रनाथ महतोझारखंड मुक्ति मोरचा के नाला विधायक रविंद्रनाथ महतो ने कहा कि मोदी की चाय बिहार के बाबूसाहब पी गये. अब मोदी के हाथ में कुछ नहीं बचा. श्री महतो ने कहा कि ये तो शुरुआत है. अभी तो और बहुत कुछ बाकी है. जिस प्रकार भाजपा ने देश के आपसी भाईचारे को तोड़ने का काम किया है. उसका तो फल उसे मिलना ही था. मोदी के हाइटेक ड्रामा का द इंड : प्रभु मंडलकांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रभु मंडल ने कहा कि आज बिहार में भाजपा का पूरा पत्ता साफ हो गया है. भाजपा के हवा-हवाई बयान बाजी को बिहार की जनता पूरी तरह समझ गयी है. जिसका जवाब जनता ने दिया है. अब मोदी ये जान ले की उनकी ये हाईटेक ड्रामा का का द इंड हो चुका है.
BREAKING NEWS
????:::: ????? ?? ???? ?? ???? ??? : ????? ??????
जश्न:::: भाजपा के लिये ये काला दिन : इरफान अंसारीफोटो: 08 जाम 05 विधायक डा इरफान अंसारी, 06 नाला विधायक रविंद्रनाथ महतो, 07 कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रभु मंडलनगर प्रतिनिधि, जामताड़ा कांग्रेस विधायक डाॅ इरफान अंसारी ने बिहार चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने भाजपा को नकार दिया है. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement