23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ?? ?????? ?? ?????? ???? ?? ????????? ?? ????? ????

महिला से मारपीट के आरोपित युवक को ग्रामीणों ने बनाया बंधकसमाचार लिखे जाने तक महिला थी बेहोश सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को कराया मुक्तआराेपित ने कहा, घायल पड़ी महिला को घर पहुंचाने गया तो परिजनों ने मुझे ही बनाया बंधकपुलिस मामले की छानबीन में जुटी प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थानान्तर्गत रामपुर गांव के सूर्यमुनी […]

महिला से मारपीट के आरोपित युवक को ग्रामीणों ने बनाया बंधकसमाचार लिखे जाने तक महिला थी बेहोश सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को कराया मुक्तआराेपित ने कहा, घायल पड़ी महिला को घर पहुंचाने गया तो परिजनों ने मुझे ही बनाया बंधकपुलिस मामले की छानबीन में जुटी प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थानान्तर्गत रामपुर गांव के सूर्यमुनी मुर्मू मारपीट में घायल हो गयी. वहीं आरोपित युवक को रामपुर गांव में घायल महिला के परिजनों ने रातभर रस्सी से बांध कर रखा. घटना बुधवार की देर शाम की है. अरोपित युवक बासुकिनाथ पानी टंकी के समीप रहने वाला सनी कुमार सिंह है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंच कर युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर थाना लाया. युवक ने पुलिस को बताया कि सड़क पर महिला घायल अवस्था में पड़ी हुई थी. उसकी गंभीर स्थिति को देख युवक ने उसे उठाकर रामपुर उसका घर पहुंचाया. लेकिन महिला के परिजनों ने युवक पर ही मारपीट कर घायल करने का आरोप लगा दिया. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया. महिला के होश आने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल पायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें