Advertisement
शिक्षक पर हमले मामला में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के दूधाजोल गांव के पास सोमवार को शिक्षक पर बम से हमले में पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस हमले में घायल उत्क्रमित उच्च विद्यालय गंध्रकपुर के प्रधानाध्यापक शिवचरण पासवान ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में प्रधानाध्यापक […]
शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के दूधाजोल गांव के पास सोमवार को शिक्षक पर बम से हमले में पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस हमले में घायल उत्क्रमित उच्च विद्यालय गंध्रकपुर के प्रधानाध्यापक शिवचरण पासवान ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में प्रधानाध्यापक श्री पासवान ने बताया है कि विद्यालय से लौटने के क्रम में 4:15 बजे दुधाजोल जंगल के पास पुल के समीप बम से हमला किया गया. जिससे वह घायल हो गये, बाइक रोककर आवाज देने पर और 2 बम फेंके गये, जो नहीं लगा.
इसके बाद पह किसी तरह से जान बचाकर घटना स्थल से भागे और साथी शिक्षकों को फोन कर बुलाया तथा उनके मदद से उन्हें मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भरती कराया गया. थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 108/15 में भादवि की दफा 307, 326, 34 व 3/4 बिस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement