वारदात से लोग सकते में
दुमका : उपराजधानी में चोरों का आतंक अब तक नहीं खत्म हो सका है. एक के बाद एक चोरी की घटनाएं हो रही है. राजभवन के पीछे एक शिक्षक के घर से बुधवार को दिन दहाड़े चोरों ने 70 हजार रुपये नकद के अलावा जेवरात उड़ा लिया. अगस्त महीने में शहर के विभिन्न मुहल्लों में कई चोरी की वारदात हुई थी. जिसके बाद चार शातिरचोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, पर चोरी बंद नहीं हुई.
राजभवन के पीछे बंदरजोरी मुहल्ला निवासी शिक्षक पोथी महरा के घर से 70 हजार रुपये नगद सहित जेवरात की चोरी कर पुलिस को चोरों ने चुनौती दे डाली है. शिक्षक की पत्नी दिपाली दासी रानीश्वर में महिला पर्यवेक्षिका है. दोनों पति पत्नी अपने घर में ताला लगाकर डयूटी में चले गये थे. दोपहर बाद आकर देखा तो पाया कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और गोदरेज में रखे रूपये भी गायब थे. घटना को लेकर पोथी महरा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.