Advertisement
सात साल बाद वापस लौटा सरैयाहाट का युवक
दुमका : दिल्ली में एक सरिया फैक्टरी में कथित रुप से बेच दिया गया एक युवक सात साल बाद अपने गांव लौट आया है. उसे उस फैक्टरी में यातनाएं दी जाती थी. गेट से बाहर निकलने नहीं दिया जाता था. युवक की माने तो उस फैक्टरी में कई लड़के काम करते हैं. वह किसी तरह […]
दुमका : दिल्ली में एक सरिया फैक्टरी में कथित रुप से बेच दिया गया एक युवक सात साल बाद अपने गांव लौट आया है. उसे उस फैक्टरी में यातनाएं दी जाती थी. गेट से बाहर निकलने नहीं दिया जाता था. युवक की माने तो उस फैक्टरी में कई लड़के काम करते हैं. वह किसी तरह वहां से निकल पाने में कामयाब रहा और फिर ट्रेन से जसीडीह और फिर अपने गांव पहुंचा.
सरैयाहाट प्रखंड के चंद्रा गांव में रहने वाले गणेश पांडेय के पुत्र रवि पांडेय को गांव का ही एक युवक मोहन यादव नौकरी दिलाने के नाम पर ले गया था. रवि व उसके पिता गणेश पांडेय की माने तो पहले रवि को खिलौना फैक्ट्री में काम पर रखा गया फिर दूसरी फैक्ट्री में ले जाया गया. तब से वह उसी फैक्ट्री के अंदर ही भट्टी में काम करने को विवश था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement