Advertisement
करंट से बिजली मिस्त्री झुलसा
दुमका : विद्युत विभाग के एक प्राइवेट मिस्त्री अशोक यादव को बीती रात बुधवार को विजयपुर फुटबॉल ग्राउंड के समीप एक बिजली पोल में काम करते समय 11 हजार वोल्ट वाले हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से झुलस गया. जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल दुमका में भर्ती कराया. अस्पताल के […]
दुमका : विद्युत विभाग के एक प्राइवेट मिस्त्री अशोक यादव को बीती रात बुधवार को विजयपुर फुटबॉल ग्राउंड के समीप एक बिजली पोल में काम करते समय 11 हजार वोल्ट वाले हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से झुलस गया. जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल दुमका में भर्ती कराया.
अस्पताल के डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया, लेकिन घायल मिस्त्री अशोक यादव की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहने तथा दुमका सदर अस्पताल के बर्न वार्ड की बदहाली की वजह से परिजन उसे तड़पते हालत में ही घर लेते आये. घर में अशोक को रखकर उनके परिजनों ने बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी से एक लाख रुपये मुआवजा की मांग करने पहुंचे.
उनकी मांगों को जायज बताते हुए प्राइवेट मिस्त्री संघ व झामुमो के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह के नेतृत्व कुछ लोगों ने हंगामा किया तथा उक्त प्राइवेट मिस्त्री को मुआवजा दिलाने की मांग की. मांग को लेकर इन लोगों ने बिजली विभाग के कार्यो को प्रभावित करने का प्रयास किया. जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने अशोक यादव को बेहतर इलाज मुआवजे की मांग विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता हरेंद्र कुमार सिंह की. उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
बाद में कई प्राइवेट मिस्त्री उग्र होकर अनिश्चितकालिन हड़ताल पर रहने की बात कह कर फिर से कामकाज ठप कराने की कोशिश की. हालांकि डेढ़-दो घंटे के बाद स्थिति सामान्य हुई. इस दौरान अध्यक्ष ललित कुमार, शंभु राउत, विपल्व शर्मा, राजीव मिश्र, दानी राउत, भूदेव राउत आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement