Advertisement
हार्डकोर नक्सली सीमांत गिरफ्तार
पुलिस को मिली बड़ी सफलता दुमका : पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड सहित कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा हार्डकोर माओवादी सीमोन सोरेन उर्फ सीमांत सोरेन उर्फ उज्जवल को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी दुमका-रामपुरहाट मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के छातुपाड़ा इलाके से की गयी है. सीमोन प बंगाल के […]
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
दुमका : पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड सहित कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा हार्डकोर माओवादी सीमोन सोरेन उर्फ सीमांत सोरेन उर्फ उज्जवल को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
उसकी गिरफ्तारी दुमका-रामपुरहाट मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के छातुपाड़ा इलाके से की गयी है. सीमोन प बंगाल के वर्धमान जिले के काकसा थाना के रोकितपुर-जामबनी का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने नक्सली साहित्य ‘लाल चिनगारी’, एक मोबाइल एवं 1600 रुपये नगद बरामद किया है.
उसकी शादी गिरिडीह जिले के पीरतांड निवासी सुनीता से हुई है, जो नारी मुक्ति संगठन से जुड़ी हुई है.
बड़ी वारदातों को अंजाम देने में रहा है शामिल
दुमका के एसपी विपुल शुक्ला ने बताया कि सीमोन दुमका-पाकुड़ सहित आसपास के क्षेत्र में माओवादी संगठन का प्रचार प्रसार करता था. उन्होंने बताया कि जब-जब वह इस क्षेत्र में रहा है, तब तब बड़ी वारदात इस क्षेत्र में घटित हुई हैं. एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड में भी इसने अपनी संलिप्तता बतायी है. गांव-गांव घूमकर और गीत आदि के माध्यम से यह नक्सल विचारधारा से लोगों को जोड़ता था.
14-15 साल की उम्र से ही है संगठन में
एसपी ने बताया कि 20-21 वर्षीय सीमोन उर्फ सीमांत छह साल से नक्सली दस्ते में है. 24 अप्रैल 2014 को शिकारीपाड़ा के पलासी-सरसाजोल के बीच लैंड माइंस विस्फोट कर बस उड़ाने देने तथा पांच पुलिसकर्मियों समेत आठ लोगों की हत्या से संबंधित मामले में भी उसकी संलिप्तता थी. काठीकुंड और शिकारीपाड़ा में दो-दो तथा लिट्टीपाड़ा में एक मामला उस पर दर्ज है.
इन मामलों में थी संलिप्तता
त्नकाठीकुंड थाना कांड संख्या: 52/12, दिनांक 30.11.2012, भादवि की धारा 147,148,149,342,386,435व 427, 17 सीएलए एक्ट तथा 13 यूपीए एक्ट.
त्नकाठीकुंड थाना कांड संख्या: 55/13, दिनांक 2 जुलाई 2013, भादवि की धारा 147,148,149,326,307,302,427, 379, 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट.
त्नशिकारीपाड़ा थाना कांड संख्या: 141/13, दिनांक 13.11.13, भादवि की धारा 147,148,149,353, 307, 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 सीएलए एक्ट.
त्नशिकारीपाड़ा थाना कांड संख्या: 40/14 दिनांक 25.04.2014,भादवि की धारा 147,148,149,326,307,302,379 भादवि, 27 आर्म्स एक्ट, 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 17 सीएलए एक्ट.
त्नलिट्टीपाड़ा थाना पाकुड़ जिला कांड संख्या: 28/13, दिनांक 10.04.13
एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड व काठीकुंड में जेवीआर कंपनी पर हमले में था संलिप्त मका व पाकुड़ जिले में माओवादी संगठन के विस्तार में था सक्रिय रिडीह में हुई है शादी, पत्नी नारी मुक्ति संगठन से जुड़ी हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement