संवाददाता, दुमकाहिजला प्रांगण की सफाई नहीं हो पाने तथा गंदगी की वजह से कथित तौर पर मृत मवेशियों का मुआवजा नहीं देने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुनीलाल हांसदा की अध्यक्षता में बैठक की. इसमें कहा गया कि गरीब आदिवासियों किसानों को उसके मारे गए मवेशियों के लिए मुआवजा नहीं देती है तो ग्रामीण हिजला मेला परिसर पर चुड़का गाड़ कर इसका विरोध करेंगेा ौर गांव में आगामी मेला नहीं होने देंगे. ग्रामीणों ने यह भी दु:ख जताया प्रशासन को मेला परिसर में पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह भी किया गया था पर मेला परिसर में पॉलीथिन पर प्रतिबंध नहीं लगया गया. ग्रामीणों ने सुझाव दिया कि पॉलीथिन के बदले कागज या पत्ता का व्यवहार किया जाय. ग्रामीणों ने यह भी मांग रखा कि हिजला मेला का ठेका हिजला ग्रामीणों को ग्राम सभा कर दी जानी चाहिए और वोलेंटियर के लिए हिजला गांव और आसपास के ग्रामीणों को ही प्राथमिकता मिलना चाहिए. इस अवसर पर देवी सोरेन, साहेब टुडू, पृथ्वीराज हांसदा, मुकेश हेंब्रम, शिवराय हेंब्रम, विभीषण हांसदा, सुशील हांसदा, मोनिका टुडू, कोर्नेल हांसदा, निरोजनी हांसदा, कदरा टुडू, कमल हेंब्रम, भीम मरांडी, पकलू बास्की, जितनी हांसदा, लिलमुनी मरांडी, भुनेश्वर हांसदा, देविश्वर हांसदा, सनोदी हांसदा, ललिता हांसदा, श्रीमती हांसदा, अरविंद हांसदा आदि थे.———–फोटो24-दुमका-हिजला
BREAKING NEWS
ओके :: नहीं मिला मुआवजा, तो करेंगे विरोध
संवाददाता, दुमकाहिजला प्रांगण की सफाई नहीं हो पाने तथा गंदगी की वजह से कथित तौर पर मृत मवेशियों का मुआवजा नहीं देने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुनीलाल हांसदा की अध्यक्षता में बैठक की. इसमें कहा गया कि गरीब आदिवासियों किसानों को उसके मारे गए मवेशियों के लिए मुआवजा नहीं देती है तो ग्रामीण हिजला मेला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement