20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार मई को आयेंगे मुख्य सचिव दुमका

दुमका : दुमका जिले के उग्रवाद प्रभावित इलाकों में विकास कार्यो में गति लाने के साथ-साथ शिक्षा की स्थिति में भी सुधार लाने की कवायद तेज होगी. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि दुमका जिले में नक्सलवाद से प्रभावित जो कोर एरिया चिह्न्ति किये गये हैं, जिनमें गोपीकांदर, काठीकुंड एवं रामगढ़ का सिलठा पंचायत […]

दुमका : दुमका जिले के उग्रवाद प्रभावित इलाकों में विकास कार्यो में गति लाने के साथ-साथ शिक्षा की स्थिति में भी सुधार लाने की कवायद तेज होगी. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि दुमका जिले में नक्सलवाद से प्रभावित जो कोर एरिया चिह्न्ति किये गये हैं, जिनमें गोपीकांदर, काठीकुंड एवं रामगढ़ का सिलठा पंचायत शामिल है, वहां पर हमने नये सिरे से टास्क फोर्स गठित किया है.
ऐसे इलाकों में जितने भी स्कूल है, उन सभी स्कूलों में शिक्षक व संसाधन की कमी दूर की जायेगी. डीसी ने कहा कि राज्य में अभी नियुक्ति होनी है. शिक्षकों की नियुक्ति होने पर हम प्राथमिकता के आधार पर ऐसे इलाकों में उन्हें नियुक्त करेंगे. जहां चापानल नहीं होगा, वहां चापानल लगवाया जायेगा. अन्य सुविधाएं भी वहां दुरुस्त की जायेंगी.
जिससे लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. डीसी श्री सिन्हा ने बताया कि चार मई को मुख्य सचिव राजीव गौवा दुमका आयेंगे. वे यहां गहन समीक्षा बैठक करेंगे. उन्होंने बताया कि इस समीक्षा बैठक के बाबत जिला प्रशासन ने रिपोर्ट तैयार किया है, जिसपर विस्तार से चर्चा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें