प्रतिनिधि, सरैयाहाटगुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा. ईमानदारी के साथ काम करें. मैं यहां किसी को डराने धमकाने या दंडित करने नहीं आया हूं. यह बातें उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सरैयाहाट में शनिवार को एक समीक्षात्मक बैठक में कही. उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं बेहतर ढंग से संचालित होनी चाहिए. प्रखंड में चल रही योजनाओं की समीक्षा में उन्होंने मनरेगा योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया और कहा कि बरसात के पूर्व कुआं का कार्य पूर्ण होना चाहिए. अधूरी पड़ी योजनाओं का 15 दिन के अंदर कार्य पूर्ण होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एमडीएम बंद नहीं होनी चाहिए. विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत सभी विद्यालय सचिव को उन्होंने ड्रॉप आउट 10-10 बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने को कहा. अपूर्ण इंदिरा आवास को जल्द पूरा कराने, अन्यथा ऐसे लाभुक पर प्राथमिकी दर्ज करने का सख्त निर्देश दिया. कहा कि गांव में जो भी चापानल खराब पड़े हैं, उसे जल्द ठीक करा लिया जाय. उन्होंने कहा कि प्रज्ञा केंद्र सभी पंचायत भवनों में शिफ्ट होगी. जिससे योजनाओं का ऑनलाइन काम होगा. नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवन को जल्द ही विभाग को हस्तांतरित किया जाय.समीक्षा बैठक के बाद ग्रामीणों की जनससमयाओं को उन्होंने सुना. मौके पर बीडीओ गौतम कुमार, सीओ जरीन लकड़ा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश, बीइइओ मो जमालउद्दीन, सीडीपीओ नयाब जैबा, सहायक अभियंता नंदलाल सिंह, बीपीआरओ सदानंद मंडल, बीपीओ प्रणव कुमार सहित प्रखंड कर्मी मौजूद थे.—————–सरैयाहाट 1/2/3/4
BREAKING NEWS
लीड/ गुणवत्ता के साथ नहीं किया जायेगा कोई समझौता: डीसी/ सभी योजनायें बेहतर ढंग से संचालित करने का निर्देश/ बरसात से पहले पूर्ण हो मनरेगा के सारे कूप
प्रतिनिधि, सरैयाहाटगुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा. ईमानदारी के साथ काम करें. मैं यहां किसी को डराने धमकाने या दंडित करने नहीं आया हूं. यह बातें उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सरैयाहाट में शनिवार को एक समीक्षात्मक बैठक में कही. उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं बेहतर ढंग से संचालित होनी चाहिए. प्रखंड में चल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement