8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरटीई विषयक कार्यशाला आयोजित// शिक्षा के अधिकार को अक्षरश: करें लागू

प्रतिनिधि, दुमकाशिक्षा का अधिकार विषय पर विद्यालय प्रबंधन समिति एवं अभिभावकों की एक कार्यशाला जन पुस्तकालय में प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें शिक्षा के अधिकार के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई. अभिभावकों ने इस बात पर चिंता प्रकट की कि शिक्षा के अधिकार की जानकारी अभिभावकों को नहीं है. विद्यालय में प्रबंधन […]

प्रतिनिधि, दुमकाशिक्षा का अधिकार विषय पर विद्यालय प्रबंधन समिति एवं अभिभावकों की एक कार्यशाला जन पुस्तकालय में प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें शिक्षा के अधिकार के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई. अभिभावकों ने इस बात पर चिंता प्रकट की कि शिक्षा के अधिकार की जानकारी अभिभावकों को नहीं है. विद्यालय में प्रबंधन समिति का गठन कर लिया गया, लेकिन अभिभावकों को शिक्षा के अधिकार कानून में उनके दायित्व को नहीं बताया गया है. मुकेश सिंह ने बताया कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत अभी भी कई विद्यालयों में शौचालय छात्राओं के लिए अलग से नहीं बनाया गया है. विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य ठेकेदारी को लेकर ज्यादा चिंतित रहते है, न कि इस विषय पर कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को कैसे दी जाय. शिक्षकों को समय पर उपस्थिति के लिए उन्हें कैसे बाध्य किया जाय, इस पर भी कोई कदम नहीं उठाये जाते. शिक्षा के अधिकार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमंें मांग की गई है कि शिक्षा के अधिकार कानून को अक्षरश: लागू किया जाय. कार्यशाला में जामा, जरमुंडी, मसलिया सहित कई प्रखंडों के विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य एवं अभिभावक उपस्थित थे.————————–फोटो30-दुमका-आरटीई 1/2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें