काठीकुंड. बुधवार को बड़तल्ला कुसुंबा नदी पर बन रहे पुल का निर्माण कार्य ग्रामीणों से बातचीत के बाद पुन: शुरू कर दिया गया. संवेदक हरदेव कंस्ट्रक्शन के लिए मुंशी का काम देख रहे दिनेश यादव ने बताया कि ग्रामीणों को कार्य के प्राक्लन संबंधी सारी बात समझाने व दिखाने के बाद कार्य पुन: प्रारंभ कर दिया गया है. ग्रामीण दूरबीन किस्कू व अन्य ने बताया कि काफी लंबे समय तक संघर्ष करने के बाद पुल का निर्माण हो रहा है.
ऐसे में पुल निर्माण में किसी प्रकार के गलत काम होने का अंदेशा होने के बाद सभी ग्रामीणों ने काम बंद कराया था. पर सारी स्थिति से अवगत होने के बाद कार्य को पुन: प्रारंभ करने दिया गया है. कंपनी के वरीय अधिकारियों द्वारा सामग्रियों के बारे में बताया गया है.