रानीश्वर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलबुनी के सभी बच्चों को पोशाक नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मंटू टुडू की अध्यक्षता में बैठक कर स्कूल में ताला जड़ दिया है़ ताला बंदी के पहले विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लुबाई टुडू स्कूल के वर्तमान सचिव लखन किस्कू को मिशन स्कूल में पढ़नेवाले कुछ बच्चों को पोशाक उपलब्ध कराने का कारण भी पूछा़ नियमित स्कूल आनेवाले बच्चों को पोशाक नहीं मिला़ जबकि मिशन स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पोशाक उपलब्ध करा दिया गया़
बैठक में ग्रामीणों ने वहां कार्यरत शिक्षकों पर समय पर स्कूल नहीं पहुंचने व स्कूल में राजनीति करने का भी आरोप लगाया है़ साथ ही स्कूल के सचिव को अन्यत्र स्थानांतरण करने का भी प्रस्ताव पारित किया है़ इस संबंध में फैसला नहीं होने तक स्कूल में तालाबंदी जारी रहने का भी ग्रामीणों ने निर्णय लिया है़ इस संबंध में रानीश्वर अंचल टू के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह बीआरसी समन्वयक विमलकांत झा ने बताया कि स्कूल में सभी बच्चों को पोशाक खरीदने के लिए राशि प्राप्त नहीं हुई है़ जिन बच्चों को पोशाक नहीं मिला है, उनको पोशाक दिलाने के लिए जिले से व्यवस्था की जायेगी.