दुमका : होलिका दहन की रात एक आभूषण व्यवसायी पर उसके भाई ने धारदार हथियार से वार कर दिया. लालू वर्मा ने केडी उर्फ प्रदीप वर्मा की पत्नी सबिता वर्मा और बेटे अमन कुमार को भी चाकू से वार कर लहूलहान कर दिया. यह घटना 5 मार्च की देर शाम में टीन बाजार इलाके में हुई.
केडी वर्मा ने बताया कि अचानक लालू वर्मा उसके घर में घुस आया और अस्तुरा से उसपर वार कर दिया. बीच बचाव करने के दौरान उसकी पत्नी और बेटे को भी जख्मी कर दिया और भाग खड़ा हुआ. घायल केडी वर्मा, उसकी पत्नी और बेटे को दुमका सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां तीनों की मरहम पट्टी की गयी. तीनों के शरीर के अलग-अलग हिस्सों में जख्म के गहरे निशान पाये गये. केडी वर्मा के मुताबिक लालू वर्मा से पूर्व में 2014 में भी एक बार झगड़ा हुआ था. नशे की हालत में उसने पहले तो जान मारने की नीयत से उसके छाती के उपर और पेट में बायीं ओर हमला किया, फिर उसकी पत्नी और बच्चे को भी जख्मी कर दिया. नगर थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना को लेकर जानलेवा हमला करने का एक मामला दर्ज कर लिया है.