17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन

संवाददाता, दुमकाझारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने महामंत्री रामाधर शर्मा की अगुवाई में समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी से मुलाकात कर कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया तथा सकारात्मक पहल करने की विनती की. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि महासंघ ने 27 फरवरी को प्रदर्शन एवं 24 घंटे के धरना की योजना […]

संवाददाता, दुमकाझारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने महामंत्री रामाधर शर्मा की अगुवाई में समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी से मुलाकात कर कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया तथा सकारात्मक पहल करने की विनती की. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि महासंघ ने 27 फरवरी को प्रदर्शन एवं 24 घंटे के धरना की योजना बनायी है. मंत्री को कर्मचारी नेताओं ने चिकित्सा कर्मियों के वेतन के आवंटन कराने की भी मांग रखी. प्रतिनिधिमंडल में लक्ष्मीकांत झा लोकेश, नीरज कुमार घोष, वीरेंद्र साह, आशा झा, रानी सोरेन, वकील महतो, राजेंद्र शर्मा, विजयकांत ठाकुर, सुधीर चौधरी, सुशीला सोरेन आदि शामिल थे.इधर शिक्षामंत्री डॉ नीरा यादव से मिलकर झारखंड राज्य मॉडल विद्यालय शिक्षक महासंघ ने पाठ्य पुस्तक, शिक्षक समस्या, छात्रावास, पठन-पाठन के लिए अधिगम सामग्री, केंद्रीय विद्यालय के तर्ज पर सम्मानजनक मानदेय, आकस्मिक एवं राजपत्रित अवकाश का लाभ देने का अनुरोध किया. इस प्रतिनिधिमंडल में नौशाद अंसारी, अनंतप्रिय सेन, राकेश रंजन, अभिषेक दास, ज्योति कुमारी, बिनफ्रेड मरांडी, ओम प्रकाश मिश्र, मिनीयास टुडू आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें