23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने की पहली बैठक// लंबित योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश

संवाददाता, दुमकाउपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ पहली बैठक की. जिसमें उन्होंने सभी विभागों के पदाधिकारियों से कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-2015 समाप्ति की ओर है, इसीलिए सभी पदाधिकारी अपने-अपने विभाग में लंबित पड़ी योजनाओं को ससमय पूरा करने में जुट जायें. जो भी कार्य अपेक्षित […]

संवाददाता, दुमकाउपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ पहली बैठक की. जिसमें उन्होंने सभी विभागों के पदाधिकारियों से कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-2015 समाप्ति की ओर है, इसीलिए सभी पदाधिकारी अपने-अपने विभाग में लंबित पड़ी योजनाओं को ससमय पूरा करने में जुट जायें. जो भी कार्य अपेक्षित हैं उसे पूरा कर लें. उपस्थित सभी पदाधिकारियों को उन्होंने एकजुट होकर टीम भावना से सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त रामाशंकर प्रसाद, आईटीडीए के निदेशक दशरथ चंद्र दास, एसडीओ सुधीर कुमार, सहायक दंडाधिकारी आकांक्षा रंजन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार रंजन के अलावा जिला के सभी विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे.——————-2011 बैच के हैं आइएएसभारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने दुमका जिले में अपना प्रभार कर लिया है. श्री सिन्हा 2011 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. पूर्व में 2010 बैच के आइपीएस अधिकारी के तौर पर भी उनका चयन हुआ था. उनकी शिक्षा-दीक्षा संत जेवियर्स विद्यालय हजारीबाग, संत जेवियर्स विद्यालय रांची एवं डीपीएस बोकारो से हुई है. उन्होंेने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से स्नातक किया है. झारखंड कैडर में उनकी ट्रेनिंग हजारीबाग में हुई है. इससे पहले वे बेरमो में अनुमंडल पदाधिकारी एवं रांची में उपविकास आयुक्त के पद पर रह चुके हैं.—————-17 दुमका 19बैठक करते उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा——————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें