दुमका: अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में दुमका के राजभवन में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि उन्हें अपने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई हड़बड़ी नहीं है.
मजाकिया लहजे में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आगे भी बिना कैबिनेट विस्तार के अपना कार्यकाल पूरा कर सकती है. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का विस्तार पर भी उन्होंने चरचा की और इसे समय की मांग बताया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भी इसकी पक्षधर है.
उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है और सरकार इस दिशा में उपयुक्त कदम उठायेगी. सीएम ने कहा कि बजट की बड़ी राशि खर्च न कर पाने के मामलों को लेकर भी चिंतित है और उनकी प्राथमिकता इसके अधिकतम उपयोग को लेकर है. उन्होंने कहा कि राशि खर्च न होने पाने की वजह वगैर प्रारंभिक योजना के बजट में प्रावधान कर देना है. सीएम ने कहा कि इंटर प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर द्वितीय सूची एक सप्ताह के अंदर जारी कर दी जायेगी. वहीं कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक की बहाली भी फरवरी में होगी. राजभवन में इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी, पूर्व विधायक सुनील सोरेन आदि मौजूद थे.