हंसडीहा : हंसडीहा थाना अंतर्गत कुरमाहाट के समीप टेंपो से ढ़ाई वर्षीय बच्चे के गिर जाने से घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गयी़ मृत बालक संतोष, विष्णु राउत का पुत्र था. श्री राउत चिहुंटिया महतो पट्टी का रहने वाला है़ संतोष को उसकी मां साथ लेकर टेंपो से नाना महेंद्र राउत के घर कुरमाहाट जा रही थी. क्रम में घटना घटी.
घटना के बाद टेंपो मालिक सह चालक मिनाज अंसारी गाड़ी लेकर घटनास्थल से फरार हो गये़ इससे स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित होकर दुमका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया़ घटना की सूचना मिलने के साथ हंसडीहा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मृत बच्चे की घायल मां को इलाज के लिए सरैयाहाट ले गयी. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर मृतक के परिवार को नकद पांच हजार सहायता राशि देकर जाम को हटवाया़ मामले में हंसडीहा थाना द्वारा टेंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया़.