Advertisement
दुमका में बनेगा दो मंजिला बस पड़ाव
अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस, करोड़ों होंगे खर्च, निविदा की हो रही तैयारी दुमका : दुमका में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बस पड़ाव का निर्माण किया जायेगा. यह बस पड़ाव वर्तमान प्राइवेट बस स्टैंड और मैक्सी स्टैंड के जमीन पर ही बनेगा. नया पड़ाव दो मंजिला होगा, जिसमें दोनों फ्लोर पर बसों की पार्किग हो […]
अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस, करोड़ों होंगे खर्च, निविदा की हो रही तैयारी
दुमका : दुमका में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बस पड़ाव का निर्माण किया जायेगा. यह बस पड़ाव वर्तमान प्राइवेट बस स्टैंड और मैक्सी स्टैंड के जमीन पर ही बनेगा. नया पड़ाव दो मंजिला होगा, जिसमें दोनों फ्लोर पर बसों की पार्किग हो सकेगी.
उसके ऊपर के मंजिल पर रैन बसेरा बनाये जाने के प्रस्ताव पर भी काम होगा. हालांकि अभी इसके लिए डीपीआर तैयार किया जाना है. मार्च महीने से पहले इसके लिए निविदा भी आमंत्रित करा लिए जाने का लक्ष्य है. उल्लेखनीय है कि तेरहवें वित्त आयोग नेउपराजधानी दुमका के विकास के लिए 17.30 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है.
इसी राशि में से लगभग पंद्रह करोड़ रुपये से आधुनिक बस पड़ाव बनवाया जायेगा. इस बस पड़ाव के चारों ओर मार्केट कॉम्पलेक्स भी बनाये जायेंगे. आयोग की उच्चस्तरीय मॉनीटरिंग कमेटी ने राशि की स्वीकृति दे दी है. डीपीआर बनने के साथ आवंटन भी मिल जाने की उम्मीद है. शेष 2.30 करोड़ रुपये से शिवपहाड़ में विवाह भवन भी बनवाया जायेगा. इसमें एक साथ 150 लोगो के ठहरने लायक व्यवस्था होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement