अन्य पर चार-चार हजार रुपये का जुर्माना लगायासंवाददाता, दुमकाविद्युत विभाग के पदाधिकारियों की एक टीम ने बुधवार को सदर प्रखंड परिसर में अवस्थित कई सरकारी क्वार्टर में अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते पाया है. टीम ने ऐसे सरकारी आवास में रहने वाले तमाम कर्मियों के विद्युत कनेक्शन काट दिया है. बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाये गये इस अभियान का नेतृत्व शहरी क्षेत्र के एसडीओ संजय बेसरा एवं ग्रामीण एसडीओ मो शमशाद आलम ने किया. बताया जा रहा है कि टीम पहले वैसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने गयी थी, जिनके पास वैध कनेक्शन तो थे, पर लंबे अरसे से बकाया विद्युत विपत्र का भुगतान नहीं कर रहे थे. जांच और विद्युत कनेक्शन विच्छेद करने की कार्रवाई केे बाद देर शाम कनीय अभियंता सुमन कुमार सिंह के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं प्रज्ञा केंद्र के संचालक वीरेंद्र प्रसाद साह पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इधर पशुपालन विभाग के सरकारी आवासों में रहने वाले देवधारी पासवान व अमित कुमार अभिषेक के अलावा सोनवाडंगाल की सावित्री देवी पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इन सबों पर चार-चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. ————–10 डीएमके 05—————-
BREAKING NEWS
प्रखंड परिसर के कई क्वार्टरों में चोरी से जल रही थी बिजली
अन्य पर चार-चार हजार रुपये का जुर्माना लगायासंवाददाता, दुमकाविद्युत विभाग के पदाधिकारियों की एक टीम ने बुधवार को सदर प्रखंड परिसर में अवस्थित कई सरकारी क्वार्टर में अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते पाया है. टीम ने ऐसे सरकारी आवास में रहने वाले तमाम कर्मियों के विद्युत कनेक्शन काट दिया है. बिजली चोरी पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement