दुमका : सदान एकता परिषद् ने पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार तथा पांच अन्य पुलिस जवानों पर नक्सलियों द्वारा किये गये हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि यह घटना मानवता को कलंकित करने वाला है. परिषद् ने चार जुलाई को दुमका बंद कर जिलेवासियों ने अपनी शोक-संवेदना प्रकट करने की अपील की है.
संघ के केंद्रीय अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. जब जनता के रक्षक ही सुरक्षित नहीं हैं, तो जनता की सुरक्षा कौन करेगा. उन्होंने अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर भी क्षोभ जताया और कहा कि सदर अस्पताल में एक भी सर्जन नहीं होना, हड्डी तथा एनेस्थेसिया का कोई विशेषज्ञ चिकित्सक का नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है.
परिषद् की ओर से शोक प्रकट करने वालों में अमीन खां, विजय कुमार सोनी, सपन कुमार सिन्हा, अनूप कुमार सिन्हा, शिवपूजन सिंह, समीर कर्मकार, संदीप कुमार जय ‘बमबम’ आदि शामिल हैं.