दुमका : 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर उास ने दुमका में तिरंगा फहराया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या 21 से घटकर 19 रह गयी है, अति उग्रवाद प्रभावित जिलों की सूची से धनबाद, रामगढ़ और कोडरमा जिला हुए बाहर, 16 से घटकर अति उग्रवाद प्रभावित जिले 13 हो गये हैं.
सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार जैसी जटिल समस्या के लिए निपटने के लिए सरकार ने कठोर कदम उठाने का काम किया. तीन महीने में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत मात्र तीन महीने में 22 हजार से अधिक झारखंड वासियो का मुफ्त इलाज हुआ.
उन्होंने कहा कि दुर्गम और उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में मुख्यमंत्री बाईक एम्बुलेंस योजना भी शीघ्र, बेबी केयर किट की भी सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य कुंजी योजना के तहत 40000 सहिया बहनों को प्राथमिक इलाज के लिए किट उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे गांवों में गरीब लोगों का इलाज कर सकें.
सीएम ने कहा कि झारखंड कॉरपोरेट सोशल दायित्व काउंसिल लागू करने वाला झारखंड पहला राज्य, सीएसआर फंड का उपयोग राज्य के विकास एवं कल्याण कारी योजनाओं में हो रहा है. राज्य सरकार संताल परगना के चतुर्दिक विकास के लिए देवघर के देवीपुर में प्लास्टिक पार्क और सिपेट सेंटर की स्थापना के लिए प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि दुमका में स्टोन क्लस्टर की स्थापना के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी गई है. दुमका का मसानजोर अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जल्द ही वहां कैबिनेट की बैठक कर इसपर निर्णय लिया जायेगा. गोड्डा में सैनिक स्कूल और प्रोफेशनल कॉलेज, देवघर और साहेबगंज में 50 हजार लीटर की क्षमता का डेयरी प्लांट का निर्माण होगा.
आगे दास ने कहा कि दुमका, जामताड़ा और पाकुड़ में 5000 मैट्रिक टन की क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज, देवघर के सारठ में महिला कॉलेज, साहिबगंज में एएनएम स्कूल और कौशल कॉलेज की स्थापना होगी. देवघर में सांस्कृतिक केंद्र बनेगा. दुमका जिले में कला केंद्र और नर्सिंग कौशल कॉलेज बनेगा. देवघर, बासुकीनाथ और साहेबगंज में जलापूर्ति योजना का निर्माण होगा. देवघर मंडल कारा केंद्रीय कारा के रूप में विकसित किया जाएगा.