कुएं में मिला था शव, मां ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी
Advertisement
सरैयाहाट के थानदारी गांव में 3 जुलाई को हुई घटना
कुएं में मिला था शव, मां ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी दुमका कोर्ट : प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश सिंह ने सरैयाहाट के थानदारी गांव के पांडव राय की जमानत याचिका खारिज कर दी है. गांव के संतोष राय की लाश कुएं में मिली थी. मृतक की मां कुसम देवी ने मामला दर्ज […]
दुमका कोर्ट : प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश सिंह ने सरैयाहाट के थानदारी गांव के पांडव राय की जमानत याचिका खारिज कर दी है. गांव के संतोष राय की लाश कुएं में मिली थी. मृतक की मां कुसम देवी ने मामला दर्ज कराया था. आरोप था कि उनके लड़के संतोष राय को पांडव राय, रामचंद्र राय, लूटन राय व लालू राय बुलाकर 3 जुलाई 2017 को पांच बजे सबेरे साथ ले गये थे. बाद में दूसरे दिन कुआं में संतोष की लाश मिली थी. इधर, आर्म्स एक्ट के एक मामले में भी एक आरोपित की जमानत याचिका खारिज कर दी गयी. गरडी, जरमुंडी के राजेश शर्मा ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी. उन पर शिकारीपाड़ा के अवर निरीक्षक ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. 6 फरवरी को सूचना मिली कि चायपानी जंगल के पास कुछ असामाजिक तत्व मारुति ओमिनी में है.
सूचना पर जब गश्ती दल के साथ वहां पहुंचे तो गाड़ी को उसमें सवार लोग तेजी से भागने लगे. रामगढ़ रोड की चले गये. कुछ दूर चलने के बाद वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. अंधेरा का फायदा उठाकर गाड़ी के सभी लोग भाग गये. कार की तलाशी ली गयी,तो उसमें एक देशी रिवाॅल्वर बरामद किया गया. इस आधार पर मालिक समेत चार पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.
पैसे मांगने पर चाकू घोंपनेवाले को भी राहत नहीं
इधर, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से दो जमानत याचिका खारिज हुई. मोटरसाइकिल चोरी के मामले में इसराइल उर्फ गोदो मियां जो कि दुमका मुफस्सिल के धनवारी का रहनेवाला है. उसकी जमानत याचिका खारिज हुई. वाहिद अंसारी ने आठ अप्रैल को बाइक चोरी की शिकायत की थी. एक अन्य मामले में हत्या के प्रयास मामले में राहुल दास को जमानत नहीं मिल सकी. 17 अप्रैल 2018 जब शिवपहाड़ के एक मिठाई दुकान से मिठाई लेने के बाद राहुल दास व उसके दोस्त से मिठाई के पैसे की मांग दुकान के स्टाफ प्रकाश साह को चाकू से मारकर घायल कर दिया था. इस कांड में राहुल दास जेल में ही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement