10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लैक मनी तो आयी नहीं, ह्वाइट चली गयी

कसा तंज. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने केंद्र व राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा दुमका : झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि केंद्र और राज्य की सरकार भ्रष्टाचार को कम करने की बजाय बढ़ावा दे रही है. भाजपा ने सत्ता में आने से पहले कहा […]

कसा तंज. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने केंद्र व राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा

दुमका : झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि केंद्र और राज्य की सरकार भ्रष्टाचार को कम करने की बजाय बढ़ावा दे रही है. भाजपा ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि देश का विदेशों में रखा सारा कालाधन वह लायेगी, जिससे प्रत्येक भारतीय के खाते में 15-15 लाख रुपये पहुंचेंगे. कालाधन तो आया नहीं,
लेकिन सरकार सफेद धन को बाहर भेजवाने में लगी है. दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि विदेशों में कालाधन रखनेवालों का नाम बताने की बात कही गयी थी, उसे लाना तो दूर नाम भी नहीं बता रहे हैं. जिन लोगों ने बैंक से बड़ा लोन लिया, उन्हें भी भगाया जा रहा है.पहले ललित मोदी, फिर विजय माल्या और अब नीरव मोदी 11500 करोड़ लेकर फरार हो गये. कई फर्जी कंपनी बनाकर देश के 20 हजार करोड़ कालेधन को उजला कर दिया गया. श्री मरांडी ने कहा कि इन सभी मामलों की गहन जांच होगी तो गंभीर तथ्य सामने आयेंगे.
बेइमानी पर उतर आयी है भाजपा : बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि भाजपा बेइमानी पर उतर आयी है. निर्दलीय विधायक भी किसी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हैं तो निलंबित हो जाते हैं. राज्यसभा में शरद यादव की सदस्यता तीन महीने में समाप्त कर दी गयी, लेकिन उनकी पार्टी के छह विधायक जो कंघी छाप पर जीते थे और सरकार में शामिल हो गये, उनके मामले को साढ़े तीन साल से लंबित रखा गया है.
जो सरकार भ्रष्ट अफसर को नहीं हटा पा रही भ्रष्टाचार कैसे हटायेगी
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार ने भ्रष्ट अफसरों को सर्वोच्च पद पर बिठा रखा है और भ्रष्टाचार खत्म करने की बात कह रही है. भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई करने की क्षमता इस सरकार में नहीं है. संताल परगना के कमीश्नर की संपत्ति इडी जब्त कर चुकी है और पदाधिकारी को पद पर बनाये रखा गया है. एक दो नहीं आधे दर्जन ऐसे पदाधिकारी पद पर बने हुए हैं. जबकि अनियमितता में उनकी संलिप्तता उजागर हो चुकी है. श्री मरांडी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि ज्यादातर कार्यकारी एजेंसी के मालिक खुद मुख्यमंत्री हैं. उन्हीं के पास ऐसे सारे विभाग हैं. कई स्तर पर घोटाले हो रहे हैं. कई सड़कें ओवर इस्टीमेट बन रही है और कई में टेंडर घोटाला हो रहा है. श्री मरांडी ने कहा कि मिलजुलकर सरकार में शामिल नेता और अफसर लूट रहे हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें