नहीं मिल रहा मीनू के अनुसार भोजन
ठाकुरगंगटी : विद्यालयों में मेनू के अनुसार लाभ नहीं मिलने से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति लगातार घट रही है. शिक्षा विभाग तो एक तरफ नियमित मिड डे मिल चलने की बात कहता है. लेकिन इसकी सच्चई कोसों दूर है. बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन नहीं मिल रहा है, तो कहीं मिड डे मिल पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है. ऐसा ही कुछ हाल है सुजानकिता उत्क्रमित मध्य विद्यालय का हैं.
जहां मिड डे मिल के संचालन में भारी अनियमितता बरती जा रही है. नियमत: बच्चों को मेनू के अनुसार प्रत्येक दिन बदल-बदल कर खाना देना है लेकिन स्कूलों में इनका पालन नहीं हो रहा है. दाल भत खिलाकर काम चल रहा है. कागज पर ही योजना का पूरा लाभ दिखाने में कर्मी से लेकर अधिकारी लगे हुए है. जिले में इस योजना का यह हाल है कि एक-एक कर यह योजना दम तोड़ रही है. और अधिकारी खोखले दावे करने में व्यस्त है.
बच्चों एवं अभिभावकों का कहना है कि खाना में बच्चों को अंडा व पौष्टिक आहार देना होता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं दिया जाता है. लेकिन संचालकों द्वारा कागज पर पूरा लेखा जोखा विभाग को सौंपा जाता है. एक तरह से भात दाल खिलाकर योजना पूरा किया जा रहा है. जबकि कागज पर ही अंडा व अन्य पोषक तत्व दें दिया जा रहा हैं.
छात्र अंकित कुमार यादव, पद्मजा कुमारी, काजल कुमारी, सोनी कुमारी, रेशमी कुमारी, सरिता कुमारी का कहना है कि जब से मध्याह्न् भोजन चल रहा है आज तक किसी भी छात्र को भात दाल के अलावा अंडा आदि नहीं दिया गया है. बच्चों ने इसकी शिकायत पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि से भी की लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.