बासुकिनाथ : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर भाजपा नेत्री पूनम देवी ने बासुकिनाथ में करीब 500 गरीबों के बीच वस्त्र का वितरण किया. ठंड के इस मौसम में गरीब धोती एवं साड़ी पाकर खुश हुए. वहीं तालझारी बाजार में लखीनारायण दत्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. श्री दत्ता ने कहा कि भाजपा को राजनीति के मुख्य मंच पर स्थापित करने में अटल जी का बड़ी भूमिका है.
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद, जयकिशोर साह, विश्वंभर राव, अरुण प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष पिंटू कुमार, जिला महामंत्री गौरवकांत प्रसाद, रविकांत मिश्रा, कैलाश साह, शैलेश राव, संदीप पांडेय, प्रवीण सिंह, चंदन राय, मनोज साह, अरुण राय, हरेंद्र चौबे, प्रवीण कृष्ण, राकेश मिश्रा, रंजीत पांडेय, महेश साह, दिवाकर राणा, अशोक शर्मा, श्याम दास, गोपाल गण, सपन गण, शंकर दत्ता, नीलेश राव, राधे साह आदि उपस्थित थे.