अच्छी खबर. तेजी से हो रहा एकेडेमिक व एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का निर्माण
Advertisement
दिसंबर तक पूरा हाेगा ग्राउंड फ्लोर
अच्छी खबर. तेजी से हो रहा एकेडेमिक व एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का निर्माण पीजी विभाग को मिल जायेगा अपना वर्ग कक्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनेगा मॉड्यूलर लैब दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के एकेडेमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. इन दोनों ही भवनों के ग्राउंड फ्लोर को कुलपति प्रो […]
पीजी विभाग को मिल जायेगा अपना वर्ग कक्ष
अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनेगा मॉड्यूलर लैब
दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के एकेडेमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. इन दोनों ही भवनों के ग्राउंड फ्लोर को कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने दिसंबर महीने तक पूरा करवा देने का निर्देश दिया है. ताकि इन भवनों का उपयोग किया जा सके. उल्लेखनीय है कि 25 वर्ष गुजर जाने के बाद भी अब तक अपना एक वर्गकक्ष विश्वविद्यालय तैयार नहीं करा सका है. एकेडेमिक ब्लॉक तैयार होने के बाद विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट्स को अपना वर्गकक्ष मिल पायेगा. अभी पीजी विभाग जिन भवनों में चल रहे हैं, वे पदाधिकारियों के आवास हैं, जिसके कमरे छोटे-छोटे हैं. इन्हीं कमरों को क्लास रूम बना दिया गया है. इसमें अभी न तो सही तरीके से बेंच-डेस्क लग पाये हैं और न ही लैब को ही सुसज्जित कराया जा सका है.
बिल्डिंग बनते ही शुरू होगा फर्निशिंग : एकेडेमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर के बनते ही उसमें लैब तैयार करने का काम शुरू हो जायेगा. इसके लिए सारी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय मॉड्यूलर लैब तैयार करायेगा. जो राष्ट्रीय ही नहीं वरन अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा. वहीं एडमिनिस्टगेटिव बिल्डिंग मिल जाने से कार्यालय संचालन की भी परेशानी दूर हो जायेगी. अब सीनेट हॉल, गेस्ट हाउस व गर्ल्स हॉस्टल में ये कार्यालय चल रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement