सख्ती. संतोषप्रद कार्य नहीं करनेवालों के खिलाफ डीसी ने दिये निर्देश
बीडीओ को प्रखंड मुख्यालय में रहने और कर्मियों को क्षेत्र भ्रमण करने का दिया निर्देश
मनरेगा कार्य को टोला वाइज स्कीम मैपिंग के तहत आवंटित करने को कहा
दुमका : उपायुक्त मुकेश कुमार ने शनिवार को जिला एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने उप विकास आयुक्त शशि रंजन को सभी बीपीओ को बदलने का निर्देश दिया है. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार को वैसे सभी कर्मियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिनका परफोर्मेंस बहुत खराब है. उन्होंने सभी पंचायत सेवकों का ट्रांसफर करने की भी बात कही. वहीं सभी कर्मचारियों का भी स्थानांतरण का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया है.
उन्होंने कहा कि निचले स्तर पर कार्य संतोषप्रद नहीं है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा गया कि अपने कर्मचारी को क्षेत्र भ्रमण में भेजें तथा खुद भी प्रखंड मुख्यालय में रहें. काम नहीं करने वाले पंचायत सेवक, जनसेवक, बीपीओ को बर्खास्त करने का निर्देश दिया. वहीं नीचे के चैनल को मजबूत करने की भी बात कही. मनरेगा अन्तर्गत कार्य आवंटित करते समय यह ध्यान रखें कि काम एक ही पॉकेट को ना दिया जाय बल्कि टोला वाइज स्कीम की मैपिंग करते हुए कार्य आवंटित किया जाय.
जल्द खुलेगा सभी प्रखंडों में पंचमार्ट : सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह निर्देश दिया कि अपने-अपने प्रखंडों में पंचमार्ट (पंचायत मार्ट) खोलें. इस पंचमार्ट का मुख्य उद्देश्य यह है कि संबंधित प्रखंड के युवाओं को रोजगार मिलेगा तथा सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत बनने वाले आवास, शौचालय इत्यादि में प्रयोग होने वाले सामग्री की उपलब्धता तय दर पर लाभुकों को उपलब्ध होगा. यह सुनिश्चित किया जायेगा कि सामग्रियों की कोई कमी ना हो हर समय सामग्रियों उपलब्ध रहे. इस हेतु उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव के युवाओं से सम्पर्क स्थापित कर इच्छुक व्यक्तियों का चयन करें. दुमका जिला के प्रत्येक प्रखंड में पांच पंचमार्ट स्थापित किया जायेगा. इस तरह कुल 50 पंचमार्ट पूरे जिले में बनाया जायेगा.
योजनाओं के क्रियान्वयन में बरतें पारदर्शिता : उपायुक्त ने सभी योजनाओं में तेजी लाने तथा इनके क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने पर बल दिया. ताकि लोगों में प्रशासन की विश्वसनीयता बढ़े. बैठक में उप विकास आयुक्त शशि रंजन, प्रशिक्षु आइएएस विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, डीआरडीए निदेशक दिलेश्वर महतो, एनइपी के विनय कुमार सिंकू, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रवि रंजन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विद्याभूषण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.
बीडीओ को गांव-गांव में शिविर लगाने के निर्देश
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वे गांव-गांव जाकर जांच शिविर लगायें और यह सुनिश्चित करें कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी योग्य लाभुक को मिले. उन्होंने कहा कि शिकायतें मिल रही है कि आवेदन देने के बाद भी पेंशन, राशन इत्यादि का लाभ नहीं मिल रहा है. अधिकारी इसे गंभीरता से लें और त्वरित कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली से उन सभी का नाम हटा दिया जाय जो सक्षम है. उन्होंने कहा कि यदि कोई सरकारी कर्मी या पेंशनधारी अनाज ले रहा है, तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाय.
मंगलवार को लगेगा मसलिया में जनता दरबार
उन्होंने कहा कि आगामी मंगलवार को मसलिया में जनता दरबार लगाया जायेगा. जिसमें कैंप लगाकर चापाकल, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधान मंत्री आवास, बैंक में खाता खोलवाने, जन वितरण प्रणाली से राशन कार्ड, विद्युत आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर उनका निबटारा किया जायेगा. उन्होंने निदेश दिया कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी योग्य लाभुक सरकारी योजनाओं से वंचित ना रहे.
206 पंचायतों में लगेगा बायोमीट्रिक सिस्टम
उपायुक्त ने कहा कि दुमका जिला के 206 पंचायतों में बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली अधिष्ठापित की जायेगी. इस प्रणाली से उपस्थिति दर्ज करना सभी कर्मी के लिए अनिवार्य होगा. उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले कर्मी का वेतन या मानदेय का भुगतान नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय पदाधिकारी अगर क्षेत्र भ्रमण के लिए जाते हैं तो उन्हें भी संबंधित क्षेत्र में बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली से उपस्थिति दर्ज करना होगा.