17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक शांति स्थापित करना हम सबका दायित्य : एसपी

दुमका : दुमका के एसपी मयूर पटेल ने कहा है कि चोटी कटवा के नाम पर फैली अफवाह को लेकर प्रशासन सजक-सतर्क है. ऐसे मामलों में पुलिस-प्रशासन हर तरह की पड़ताल कर रहा है. उन्होंने दुमकावासियों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में अफवाह व […]

दुमका : दुमका के एसपी मयूर पटेल ने कहा है कि चोटी कटवा के नाम पर फैली अफवाह को लेकर प्रशासन सजक-सतर्क है. ऐसे मामलों में पुलिस-प्रशासन हर तरह की पड़ताल कर रहा है. उन्होंने दुमकावासियों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में अफवाह व अंधविश्वास को सच न माना जाय. सामाजिक शांति बनाये रखना सभी का दायित्व है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. ऐसी बातों को फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जायेगी.

लाेग जवाबदेही समझे, नहीं दे किसी तरह का बढ़ावा
वहीं सरैयाहाट प्रतिनिधि के मुताबिक प्रखंड मुख्यालय में डीडीसी शशि रंजन ने कहा कि चोटी कटवा कोई गिरोह नहीं है महज एक अफवाह है. इस अफवाह से सभी लोगों को बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी मुखिया की यह जवाबदेही है कि ऐसी अफवाह आती है तो सबसे पहले इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को तत्काल दें तथा अपने स्तर से भी रोकने का प्रयास करें. बैठक में बीडीओ मुकेश मछुआ, अंचलाधिकारी निर्मल सोरेन, बीपीओ प्रणव कुमार, पवन कुमार सिंह, मुखिया में हरिलाल हांसदा, रोजगार सेवक मौजूद थे.
वहीं दलाही प्रतिनिधि के अनुसार बीडीओ नरेश रजक की अध्यक्षता में चोटीकटवा की अफवाह को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने की बात कही. थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने कहा कि इस प्रकार की घटना होने पर तुरंत थाने से संपर्क स्थापित करें. शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार मुखिया, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत स्वयं सेवक की बैठक बीडीओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई. बीडीओ श्री कुमार ने चोटी काटने की घटना को अफवाह बताते हुए दो दिनों में प्रत्येक पंचायत तथा गांवों में जागरूकता बैठक करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें